
The dealer strikes with a knife in bhilwara
उदयपुर . घंटाघर थाना क्षेत्र के गडि़या देवरा में रविवार शाम एक टेम्पो चालक को साथी चाकू मार कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल का उपचार करवाने के साथ ही उसकी रिपोर्ट पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया।छोटी ब्रह्मपुरी निवासी भोपाल उर्फ बबलू पुत्र बालचंद सिंधी ने रिपोर्ट में बताया कि शाम को वह गडि़या देवरा पर टेम्पो लेकर खड़ा था। वहां पर वह मोबाइल पर हिम्मत से बात कर रहा था। तभी साथी टेम्पो चालक करजाली हाउस निवासी भूपेन्द्रसिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह आया और उससे फब्तियां कसने का आरोप लगाते हुए झगड़ा किया। बात बढऩे पर उसने चाकू निकाल गर्दन पर वार कर दिया। वारदात के मौके पर हडक़म्प मच गया। भीड़ के पहुंचते ही आरोपी वहां से भाग निकला। लोगों ने घायल को एमबी चिकित्सालय पहुंचाया जहां पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया।
Published on:
26 Nov 2018 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
