scriptफ्लैट में चल रहा था करोड़ों का क्रिकेट सट्टा | Crores cricket batting was going on in the flat | Patrika News

फ्लैट में चल रहा था करोड़ों का क्रिकेट सट्टा

locationउदयपुरPublished: Oct 18, 2018 02:12:38 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

3 गिरफ्तार, 16 मोबाइल, टीवी व लेपटोप जब्त, 3 करोड़ का हिसाब भी मिला

crores-cricket-batting-was-going-on-in-the-flat

फ्लैट में चल रहा था करोड़ों का क्रिकेट सट्टा

उदयपुर . बेदला रोड स्थित ब्लॉक ईडन कोर्ट कॉम्पलेक्स में क्रिकेट सट्टा कारोबार का भांडाफोड़ करते हुए सुखेर थाना पुलिस ने बुधवार को 3 जनों को गिरफ्तार किया है। काम्प्लेक्स के फ्लेट में सट्टा चल रहा था, जिसकी वहां रहने वाले लोगों को भनक तक नहीं लगी। थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि फ्लैट 503-ए में क्रिकेट सट्टा संचालित होने की सूचना पर छापा मारा गया तो 3 लोग सट्टा कारोबार करते हुए मिले। अफगान प्रीमियर लीग पर ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा था। पुलिस ने एक एलईडी टीवी, लेपटॉप, 16 मोबाइल, चार्जर, सेटअप बॉक्स जब्त किया। सटोरियों से 15 हजार नगद और करोड़ों का सट्टा हिसाब मिला। मौके से मुख्य आरोपी आकोला हाल प्रताप नगर निवासी पंकज पुत्र कन्हैया लाल, उसका सहयोगी व नौकर सुन्दरवास निवासी धर्मेन्द्र पुत्र भगवती लाल और आजाद नगर भीलवाड़ा निवासी किशोर सिंधी पुत्र मोहनलाल को गिरफ्तार किया।
4 अक्टूबर से खोल रखी थी लाइन
पंकज और उसके साथियों ने 4 अक्टूबर से अफगान प्रीमियम लीग को लेकर सट्टा लाइन खोल रखी थी। पुलिस ने 3 करोड़ के हिसाब वाला रजिस्टर जब्त किया। पंकज पहले भी सट्टा चलाने के मामले में हिरणमगरी में पकड़ाया था।
अवैध हथियार मामले में सप्लायर गिरफ्तार
दो अवैध पिस्तौल और कारतूस जब्त कर पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर हिरणमगरी थाना पुलिस ने सप्लायर को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि भरत मेनारिया ने 10 हजार रुपए में लोकेश को पिस्तौल दी थी। पूछताछ में भरत ने बताया कि उसने पिस्तौल सुहानिया गंगरार निवासी अशोक मेनारिया से खरीदी थी। इस आधार पर पुलिस टीम ने हथियार सप्लायर अशोक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 7 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 16 अक्टूबर लोकेश (23 )पुत्र दिलीप मेनारिया निवासी पानेरियों की मादडी को देसी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो