
प्रतीकात्मक तस्वीर
उदयपुर/गोगुंदा। क्षेत्र के राणा गांव में मंगलवार शादी का माहौल अचानक गमगीन हो गया, बारातियों द्वारा छोडे़ गए पटाखा की चपेट में आने से वधु पक्ष के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। राणा गांव निवासी दल्लाराम मेघवाल की पुत्री की शादी थी, बारात ओबरा गांव से आई थी।
शादी की रस्म के दौरान बारातियों में से छगनलाल ने पेपर शॉर्ट पटाखा छोड़ा, अचानक पटाखे का पीछे का हिस्सा तीव्र गति से निकलते हुए पास में खड़े मजावद निवासी धर्मेश पुत्र वेणीराम मेघवाल (20) के सीने में लगा, जिससे वह बेहोश हो गया, युवक को इलाज के लिए उदयपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पटाखे के हिस्से से युवक के हॉर्ट को गहरी चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बारात में आए ओबरा के छगनलाल के खिलाफ रिपोर्ट दी।
मायरे में आया था युवक
शादी में वेणीराम मेघवाल व उनका लड़का मृतक धर्मेश मजावद से मायरा ले कर आए थे, भांजी की शादी होने से सभी में उत्साह था।
पेपर शॉर्ट पटाखा खतरनाक
अधिकतर शादियों में छोडा जाने वाला पेपर शॉर्ट पटाखा खतरनाक है, इसमें से रंगीन पेपर सहित आकर्षक रोशनी होती है परंतु अधिकतर मामलों में जल्दबाजी में इसको गलत दिशा में लगा देने पर पीछे का हिस्सा तीव्र गति से निकलकर जलाने वाले युवक या सामने वाले को घायल कर देता है।
Published on:
11 May 2022 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
