
परसाद (उदयपुर)। परसाद थाना क्षेत्र में बारां के भगलाघाट में नेशनल हाइवे पर रविवार दोपहर करीब एक बजे सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन जनों की मौत हो गई। परिवार नाथद्वारा में श्रीनाथ जी को बेटे की शादी का कार्ड देकर वापस लौट रहा था। इस दौरान कार हाइवे पर अनियंत्रित होकर एक पिकअप से टकरा गई। खलासी साइड बैठे हुए परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई ।
परसाद थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि गुजरात के नडियाद निवासी एक परिवार माउंट आबू अपनी कुल देवी और नाथद्वारा में श्रीनाथ जी को बेटे की शादी का कार्ड चढ़ाने आए थे। वापसी में यह हादसा हो गया। हादसा भयावह था। शव क्षत-विक्षत हो गए। हादसे में कार सवार हीरल बेन (40) पत्नी प्रमीत पटेल, राजुल बेन (52) पत्नी हेमेश पटेल, हेमेश पटेल (55) पुत्र आपा भाई की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक मृतका हीरल बेन के पति प्रमीत पटेल और उनका 17 वर्षीय बेटा सुकेतु ही सुरक्षित बच पाए।
घटना के बाद जैसे ही सुकेतू ने अपने दादी, दादा और मम्मी के शव देखे वहा बेसुध हो गया उसे तुरंत ही परसाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी एंबुलेंस के माध्यम से शवों को हॉस्पिटल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। शाम तक परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और पोस्ट मार्टम की करवाई शुरू की।
Updated on:
16 Oct 2022 07:23 pm
Published on:
16 Oct 2022 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
