28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में विवाहिता की मौत ने लिया इतना खौफनाक रूप, एक-दो नहीं पूरे 10-12 घरों में तोडफ़ोड़ व लूटपाट

कोटड़ा. दोपहर करीब 12 बजे पीहर पक्ष के करीब 50 हथियारबंद लोग आ धमके व 10-12 घरों में तोडफ़ोड़ व लूटपाट शुरू कर दी।

2 min read
Google source verification
death of women and loot in kotra udaipur

उदयपुर में विवाहिता की मौत ने लिया इतना खौफनाक रूप, एक-दो नहीं पूरे 10-12 घरों में तोडफ़ोड़ व लूटपाट

कोटड़ा. बेकरिया थाना क्षेत्र के पीपलीखेड़ा गांव में रविवार रात विवाहिता के खुदकुशी के मामले में मंगलवार शाम तक मौताणे का विवाद नहीं निपट पाया। इससे पहले सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पीहर पक्ष के करीब 50 हथियारबंद लोग पीपलीखेड़ा में आ धमके व 10-12 घरों में तोडफ़ोड़ व लूटपाट शुरू कर दी।


चढ़ोतरे की आशंका के चलते थाना इंचार्ज ने पूर्व में ही पीपलीखेड़ा में जवानों को तैनात कर दिया था। साथ ही सडक़ मार्ग पर भी निगरानी के लिए जवानों को तैनात किया था परंतु पीपलीखेड़ा से मृतका पूनीबाई (18) पत्नी सुरेश कुमार गमेती के पीहर की दूरी अधिक नहीं होने से अधिकतर लोग पैदल पगडंड़ी रास्ते से पीपलीखेड़ा पहुंच गए। घटना स्थल पर जवानों की संख्या कम होने से पुलिस बेबस तमाशा देखती रही।

READ MORE: उदयपुर में नो-एंट्री में रोकने पर इस युवक ने सिपाही पर ही कर दिया हमला, फिर गुस्साई जनता ने युवक के साथ किया ऐसा

चढ़ोतरा कर रहे लोगों ने पीएम आवास व शौचालयों को तोडऩे के साथ ही कई केलूपोश मकानों की छतों को तोड़ दिया। मकानों में रखा अनाज बिखेर दिया। चढ़ोतरे की आशंका के चलते ससुराल पक्ष के लोग पहले ही सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए थे। ससुराल पक्ष का आरोप है कि चढ़ोतरे की पूर्व में ही मौखिक सूचना देने के बावजूद बेकरिया थाना पुलिस ने लापरवाही बरती, जिसका खमियाजा उन लोगों को उठाना पड़ा।

इधर, पुलिस का कहना है किसी प्रकार की पूर्व सूचना नहीं मिली थी। क्षेत्र के मालवा का चौरा में दुर्घटना होने के कारण कुछ पुलिसकर्मी वहां चले गए थे। मंगलवार शाम बेकरिया सीएचसी पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


सुबह दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता के बाद पीहर पक्ष 25 हजार रुपए जाल राशि पर शव के पोस्टमार्टम के लिए सहमत हो गया, जबकि मौताणा राशि को लेकर देर शाम तक सहमति नहीं बन पाई। पीहर पक्ष की ओर से 5 लाख रुपए मौताणे की मांग की गई थी।