scriptइस बात को लेकर डिजिटल रथयात्रा वल्लभनगर विधानसभा के विभिन्न गांंवोंं मे पहुंंची | Digital Rath Yatra reached in various villages of Vallabhnagar | Patrika News
उदयपुर

इस बात को लेकर डिजिटल रथयात्रा वल्लभनगर विधानसभा के विभिन्न गांंवोंं मे पहुंंची

रथयात्रा के दौरान ग्रामवासियों ने सुझाव ऑनलाइन रजिस्‍ट्र्रेेेेशन द्वारा पीएम तक पहुंंचाए

उदयपुरFeb 12, 2019 / 09:02 pm

madhulika singh

Digital Business

अरबपति व्यापारियों को भा रहा डिजिटल बदलाव, तेजी से बढ़ा रहे आॅनलाइन कारोबार

हेमन्त गगन आमेटा, भटेवर.. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत से मन की बात को लेकर चलाया गया रथ मंगलवार को वल्लभनगर विधानसभा के मुख्यालय पर पहुॅचा। वल्लभनगर विधानसभा में पहुॅचने पर रथ के सदस्यों का नरेंद्र असोलिया द्वारा स्वागत किया गया। वल्लभनगर के दशहरा चौक में ग्रामिणों को रथ में बडी स्क्रीन प्रोजेक्टर के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जारही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के बारें में बताया गया। इसके बाद ग्राम वासियों के साथ भाजपा पदाधिकारियों ने पीएम से अपने अनुभव साझा करने के लिए डिजीटल तरीके से रजिस्ट्रेशन द्वारा मन की बात पीएम तक पहुॅचाई। वल्लभनगर से नरेन्द्र आसोलिया ने रथ को ने विधानसभा क्षैत्र के विभिन्न गॉवों के लिए झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान पूर्व उपप्रधान कमलेश पोखरणा, मिठालाल चोरडिया उपस्थित थे। वल्लभनगर से रणछोडपुरा होते हुए रथ भटेवर पहुंचा जिसका संकल्प सिद्धि के विधानसभा प्रभारी हेमंत अहीर के नेतृत्व में ग्राम वासियों एवं युवा साथियों ने स्वागत करते हुए अपने मन की बात एवं सुझाव ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर मोदी तक पहुंचाये। यह रथ भटेवर से बैठेड़ा खुर्द, अडीन्दा, बगड़, खेरोदा गुलाबपुरा, अमरपुरा, भोपा खेड़ा, बासडा, हिता के बाद भींडर पहुंचा। विधानसभा मे जगह जगह आम नागरिको ने अपने सुझाव नरेंद्र मोदी तक मन की बात के द्वारा पहुंचाए गए। इस मौके पर कार्यक्रम के प्रभारी विनोद मौर्य, सप्रभारी गोविंद शमार्, कार्यक्रम के संयोजक कमलेश शर्मा, सहसंयोजक भंवर लाल रावत, रथ के साथ साथ विभिन्न गॉवों चलें। के महावीर जैन, संजय मेनारिया, नाथूलाल मेनारिया, भरत जैन, बाबूलाल टांक, सुरेश जणवा, भाटू जणवा, कान्हा जनवा एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Home / Udaipur / इस बात को लेकर डिजिटल रथयात्रा वल्लभनगर विधानसभा के विभिन्न गांंवोंं मे पहुंंची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो