7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2023: पटाखा बाजार तैयार, दीपावली पर इस बार बाजार में कई नई वैरायटी के पटाखे

दीपावली पर्व पर इस बार पटाखा बाजार में ग्राहकी की फुलझड़ियां छूट रही है। अभी से ही दुकानों पर काफी भीड़ है। इस बार नई वैरायटियों के काफी पटाखे बाजार में आए हैं। ग्राहकों के लिए विशेष कॉम्बो भी तैयार है।

2 min read
Google source verification
diwali_firecrackers.jpg

दीपावली पर्व पर इस बार पटाखा बाजार में ग्राहकी की फुलझड़ियां छूट रही है। अभी से ही दुकानों पर काफी भीड़ है। इस बार नई वैरायटियों के काफी पटाखे बाजार में आए हैं। ग्राहकों के लिए विशेष कॉम्बो भी तैयार है। जिससे अलग-अलग पटाखों को छांटने की जरुरत नहीं है। एक ही कॉम्बो में सब तरह के मिक्स पटाखे होने से ग्राहक उसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।


हर उम्र के बच्चों के हिसाब से नए पटाखों में आए चाइल्ड मोजिटो व अनार केकरिंग सर्वाधिक पसंद की जा रही है। खुशियों की फुलझड़ियों के बीच पटाखा व्यवसायी खुश हैं और कह रहे हैं कि इस बार पटाखा बाजार की ग्राहकी में तेेजी है, अधिकांश गोदाम फुल है। दीपावली तक यह बाजार करीब 15 से 20 करोड़ के पार जाएगा।


पटाखा व्यवसायी लोकेश ललवानी ने बताया कि इस बार रेती स्टैंड सिटी सेंटर व गांधी ग्राउंड में अस्थाई दुकानों के अलावा नए लाइसेंसधारियों ने भी दुकानें लगाई है। इसके अलावा हर गली मोहल्लों में कई सारी दुकानें हैं, जहां पटाखा व्यवसाय गुलजार है। इस बार शिवाकाशी (तमिलनाडु) के अलावा काफी व्यापारी माल गुजरात के हिम्मतनगर व अहमदाबाद से लाए हैं।

गिफ्ट पैक भी उपलब्ध
इस बार पटाखों में 120 शॉट का अनार के्रकरिंग, चाइल्ड मोजिटो के अलावा विभिन्न ब्रांड के कॉम्बो व गिफ्ट बॉक्स बाजार में मौजूद हैं। उन्हें शुभ वर्षा, दीप वर्षा जैसे नाम दिए गए हैं। स्काई शॉट पटाखा खूब पसंद किया जा रहा है। परंपरागत पटाखों में बिकने वाले अनार, चकरी, फुलझड़ी की भी खूब डिमांड है।


पटाखा जलाते समय इनका रखें विशेष ध्यान
- पटाखों की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दें
- हाथ में पटाखे न जलाएं
- खुली जगह पर पटाखे जलाएं
- बारूद लगे हाथों से कुछ न खाएं
- मास्क का उपयोग करें


पटाखा जलाते समय खासकर आंखों को सुरक्षित रखें और आंखों पर ग्लास जरूर पहनें। पटाखों से निकलने वाला धुआं या चिंगारी आंखों को प्रभावित न कर सके। समय-समय पर आंखों को जरूर धोएं, क्योंकि दीपावली के समय सभी जगह पटाखों के चलते धुआं पूरे वातावरण में फैलता है। यह आंखों को नुकसान पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें : दीपावली पर यहां केवल दो घंटे चला सकेंगे पटाखे, ये रहेगा समय


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग