scriptDiwali 2023: Firecracker market is ready | Diwali 2023: पटाखा बाजार तैयार, दीपावली पर इस बार बाजार में कई नई वैरायटी के पटाखे | Patrika News

Diwali 2023: पटाखा बाजार तैयार, दीपावली पर इस बार बाजार में कई नई वैरायटी के पटाखे

locationउदयपुरPublished: Nov 09, 2023 08:52:07 am

Submitted by:

santosh Trivedi

दीपावली पर्व पर इस बार पटाखा बाजार में ग्राहकी की फुलझड़ियां छूट रही है। अभी से ही दुकानों पर काफी भीड़ है। इस बार नई वैरायटियों के काफी पटाखे बाजार में आए हैं। ग्राहकों के लिए विशेष कॉम्बो भी तैयार है।

diwali_firecrackers.jpg

दीपावली पर्व पर इस बार पटाखा बाजार में ग्राहकी की फुलझड़ियां छूट रही है। अभी से ही दुकानों पर काफी भीड़ है। इस बार नई वैरायटियों के काफी पटाखे बाजार में आए हैं। ग्राहकों के लिए विशेष कॉम्बो भी तैयार है। जिससे अलग-अलग पटाखों को छांटने की जरुरत नहीं है। एक ही कॉम्बो में सब तरह के मिक्स पटाखे होने से ग्राहक उसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.