उदयपुरPublished: Nov 09, 2023 08:52:07 am
santosh Trivedi
दीपावली पर्व पर इस बार पटाखा बाजार में ग्राहकी की फुलझड़ियां छूट रही है। अभी से ही दुकानों पर काफी भीड़ है। इस बार नई वैरायटियों के काफी पटाखे बाजार में आए हैं। ग्राहकों के लिए विशेष कॉम्बो भी तैयार है।
दीपावली पर्व पर इस बार पटाखा बाजार में ग्राहकी की फुलझड़ियां छूट रही है। अभी से ही दुकानों पर काफी भीड़ है। इस बार नई वैरायटियों के काफी पटाखे बाजार में आए हैं। ग्राहकों के लिए विशेष कॉम्बो भी तैयार है। जिससे अलग-अलग पटाखों को छांटने की जरुरत नहीं है। एक ही कॉम्बो में सब तरह के मिक्स पटाखे होने से ग्राहक उसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।