scriptVideo : यहां दीपोत्सव के रूप में मनाई गई अम्बेड़कर जयंती, डॉ भीमराव को किया याद | dr bhimrao ambedkar jayanti 2019 celebration in udaipur | Patrika News

Video : यहां दीपोत्सव के रूप में मनाई गई अम्बेड़कर जयंती, डॉ भीमराव को किया याद

locationउदयपुरPublished: Apr 15, 2019 03:28:27 pm

मावली कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 128वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कस्बे के पुराना बस स्टेण्ड स्थित आलोक दीप स्कूल में रविवार शाम साढे 6 बजे राजस्थान अम्बेड़कर शिक्षक संघ के तत्वावधान में दीपोत्सव में रूप में जयंती मनाई गई।

dr bhimrao ambedkar jayanti 2019 celebration in udaipur

यहां दीपोत्सव के रूप में मनाई गई अम्बेड़कर जयंती, डॉ भीमराव को किया याद

शुभम कड़ेला/मावली. मावली कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 128वीं जयंती (Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti) धूमधाम से मनाई गई। कस्बे के पुराना बस स्टेण्ड स्थित आलोक दीप स्कूल में रविवार शाम साढे 6 बजे राजस्थान अम्बेड़कर शिक्षक संघ के तत्वावधान में दीपोत्सव में रूप में जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मावली उपकारागृह जेलर सीताराम आर्य थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय महामंत्री खेमराज कड़ेला ने की। विशिष्ठ अतिथि ग्राम विकास अधिकारी रमेश मेघवाल, अधिवक्ता अशोक वर्मा थे। कार्यक्रम में डॉ.भीमराव अम्बेडकर को याद कर उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कहीं गई। तत्पश्चात् जयंती के उपलक्ष्य पर अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्प एवं माला अर्पित कर 128 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय महामंत्री खेमराज कड़ेला ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर युग पुरूष थे। जिन्होंने भारत वर्ष को संविधान रूपी महान ग्रंथ दिया। कार्यक्रम में जय भीम, जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा साहेब का नाम रहेगा इत्यादि नारों के माध्यम से अम्बेडकर को याद किया गया। इस दौरान ओमप्रकाश वसीटा, दिनेश बोरीवाल, जिला कोषाध्यक्ष भगवतीप्रसाद सालवी, संभागीय संरक्षक देवकिशन पदव, मदनलाल मीणा, भगवानलाल जाट, राजवीरसिंह चौधरी, देवनारायण वीरवाल, महेन्द्र सालवी सहित कई मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो