12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आबकारी निरोधक ने शराब बरामद की पर आरोपियों को नहीं पकड़ पाए

आबकारी निरोधक ने शराब बरामद की पर आरोपियों को नहीं पकड़ पाए

2 min read
Google source verification
आबकारी निरोधक ने शराब बरामद की पर आरोपियों को नहीं पकड़ पाए

आबकारी निरोधक ने शराब बरामद की पर आरोपियों को नहीं पकड़ पाए

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
आबकारी विभाग के दल ने मंगलवार को मेहरों को गुड़ा स्थित काला मगरा पहाड़ी पर दबिश देकर वहां से 111 ड्रमों में रखा 5550 महुआ गुड वॉश नष्टकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के विरुद्ध प्रदेश भर में चल रहे अभियान के तहत आबकारी अधिकारी विजय जोशी, सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन एवं आबकारी थाना गिर्वा के प्रहराधिकारी नाथूसिंह के साथ गिर्वा व उदयपुर शहर की टीम ने मेहरों का गुड़ा स्थित कालामगरा पहाड़ी क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर दबिश दी। टीम को वहां पर विभिन्न स्थानों पर 111 प्लास्टिक ड्रम में करीब 5550 लीटर महुआ गुड वॉश व चालू हालत में भट्टियां मिली जिसे टीम ने मौके पर नष्ट की। टीम ने वहां मांगीलाल पुत्र नाथूलाल गमेती, प्रकाश पुत्र पन्ना गमेती के पास बाइक पर रबर ट्यूब से 13 बोतल व मेहरो का गुड़ा निवासी गेहरीलाल पुत्र नवलराम गमेती के पास दो रबर ट्यूब में करीब 53 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की। इस दौरान मांगीलाल व प्रकाश भाग निकले जबकि टीम ने गेहरी लाल को गिरफ्तार किया।
--
खान विभाग ने अवैध बजरी के भरे चार वाहन किए जब्त
हाइकोर्ट की सख्ती के बावजूद अवैध बजरी का खनन व ओवरलोड का सिलसिला लगातार जारी है। खान विभाग की टीमों ने रविवार को गोगुन्दा व हल्दीघाटी रोड पर आकस्मिक वाहनों की जांच कर तीन ट्रेलर व एक डम्पर को पकड़ा। खान अधिकारी ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि लगातार अवैध बजरी के डम्पर परिवहन की लगातार शिकायतें मिल रही थी। सूचना पर खनिज अभियंता चंदन कुमार, माइंस फोरमैन धरमपाल राणावत एवं महेश मीणा की टीम ने उदयपुर गोगुन्दा व उदयपुर हल्दीघाटी मार्ग पर छापा मारे तो तीन ट्रेलर व एक डम्पर बजरी के भरे मिले। बिल बिल्टी नहीं मिलने पर सभी वाहनों को जब्त कर खान विभाग के गोवर्धनविलास के यार्ड में खड़े करवाए है। प्रारंभिक जांच में यह बजरी अवैध रूप से राजसमंद व सिरोही क्षेत्र से लाना बताया जा रहा है। खान अधिकारी मामले की जांच में जुटे है।