5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृद्ध की डूबने से मौत

धूणी माता दर्शन को गए थे

less than 1 minute read
Google source verification
death of old man

वृद्ध की डूबने से मौत

कानोड़. (उदयपुर). हरियाली अमावस्या पर नगर के निकट शक्तिपीठ धुणीमाता दर्शन को गए एक वृद्ध की नदी में डूबने से मौत हो गई। थानाधिकारी घेवर चंद ने बताया कि कस्बे के सब्जीमंडी निवासी रामदास वैष्णव (६०) साइकिल लेकर धूणी माता दर्शन को गया था। दर्शन से पूर्व नहाने के दौरान पैर फिसलने से गोमती नदी में गिर गया। आसपास कोई नहीं होने से बचाया नहीं जा सका। रात आठ बजे तक पिता के घर नहीं पहुंचने पर पुत्र नरेश वैष्णव सहित परिजन रात करीब नौ बजे धूणीमाता पहुंचे। यहां तलाश की तो चट्टानों के पास रामदास के कपड़े व साइकिल मिली। पुलिस की मौजूदगी में सोमवार सुबह एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

.................................

बंदर को बचाने के चक्कर में दम्पती घायल
भटेवर. राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर सड़क क्रॉस कर रहे बंदर को बचाने के चक्कर में एक बाइक असंतुलित होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाइक सवार नवानिया निवासी नक्षत्र मल जणवा व उसकी पत्नी चांदी बाई भटेवर से भंवरासिया बावजी की तरफ जा रहे थे। इसी दरमियान एक बंदर भी सड़क क्रॉस करने के लिए अचानक रोड पर आ गया। इस वजह से बंदर को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित हो गई और बाइक सवार दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गए। कांग्रेस पूर्व यूथ विधानसभा अध्यक्ष श्याम लाल मेनारिया व पारल मेनारिया ने दम्पती को कार से भटेवर अस्पताल पहुंचाया।