
fake doctor
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित एमबी चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर के आस-पास चिकित्सक के वेश में घूमने वाले बहरुपिए ने वार्ड आया के साथ मिलकर कई लोगों को ठगा। इस संबंध में अस्पताल के कर्मचारियों समेत कई लोगों को पता है। लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से उसके विरुद्ध किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी। इसके चलते पुलिस ने भी शांतिभंग की कार्रवाई के बाद आरोपित को छोड़ दिया। पुलिस ने रविवार को ट्रोमा सेन्टर में एप्रिन पहने एवं गले में स्टेथेस्कॉप डालकर घूम रहे चांदपोल, बजरंग मार्ग निवासी पंकज जैन को पकड़ा था। उस पर आरोप है कि शनिवार को सिटी स्कैन करवाने के नाम पर उसने एक ग्रामीण से 750 रुपए ठग लिए। जानकारों ने एक महिला आया के साथ मिलकर कई लोगों को ठगी की बात कही। पुलिस ने इस संबंध में अस्पताल में कइयों से पूछताछ की तो किसी ने जानकारी होने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 22 मार्च को 'जान और जेब से खेल रहे बहरुपिए डॉक्टर' एवं 23 मार्च को 'सरकारी डॉक्टरों के लिए काम कर रहा है गिरोह' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के जनाना चिकित्सालय में परिजनों को गुमराह करने के मामले में इस फर्जी डॉक्टर का खुलासा किया था।
Published on:
20 Dec 2016 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allनागदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
