26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: उदयपुर के युवक ने इस तरह इंटरनेशनल कॉल करके अपने ही पिता से मांगी 50 लाख की फिरौती

इस घटनाक्रम में किशोर ने प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर मुंह पर रूमाल रखकर इंटरनेशनल कॉल करते हुए पुलिस व परिवार को खूब दौड़ाया।

3 min read
Google source verification
FAKE KIDNAPPING

उदयपुर के युवक ने इस तरह इंटरनेशनल कॉल करके अपने ही पिता से मांगी 50 लाख की फिरौती

मोहम्मद इलियास / उदयपुर . गोवर्धनविलास क्षेत्र से लापता किशोर ने स्वयं ही अपनी अपहरण की कहानी रचते हुए पिता से 50 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने किशोर को दिल्ली-उदयपुर ट्रेन से लौटते समय नसीराबाद से डिटेन किया। पूछताछ में उसने परिवार से खफा होकर सबक सिखाने व बिजनेस करने के लिए फिरौती मांगना स्वीकार किया। इस घटनाक्रम में किशोर ने प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर मुंह पर रूमाल रखकर इंटरनेशनल कॉल करते हुए पुलिस व परिवार को खूब दौड़ाया।
नासमझ इस किशोर की पुलिस अब काउंसलिंग करवाएगी। इधर, इस घटनाक्रम से परिवार में सकते में होकर पूरी तरह से शर्मसार है।


एएसपी ब्रजेश सोनी ने बताया कि मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) हाल सेक्टर-14 गोवर्धनविलास निवासी राजेश कुमार पुत्र गुलाबचंद पांडे ने 20 मई को थाने में 17 वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दूधतलाई रोप-वे पर मैनेजर पद पर कार्यरत पांडे ने बताया कि 19 मई की दोपहर 3 बजे पुत्र घर से दूधतलाई के लिए निकला था लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। उसका फोन भी स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने जांच की तो किशोर के रेलवे स्टेशन पर अकेले घूमने व उसकी लोकेशन दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर मिली। पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद ली, तब तक किशोर उदयपुर आने वाली टे्रन में रवाना हो चुका था। पुलिस ने पीछा कर उसे नसीराबाद में डिटेन किया।

READ MORE: PICS: शुक्र है इस शख्स का ये काम कैमरे में कैद हो गया, वरना आप कभी नहीं देख पाते इस युवक का ये अच्छा काम, देखें तस्वीरें


आवाज बदलकर पिता से मांगी फिरौती
दिल्ली पहुंचने के बाद अगले दिन किशोर अपने पिता राजेश पांडे को आवाज बदलकर फोन करते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पांडे ने इतनी बड़ी राशि होने से इनकार कर 50 हजार से एक लाख रुपए तक देने की बात कही तो वह 3 लाख रुपए रजामंद हो गया। समय व जगह बताने के लिए उसने बाद में कॉल के लिए कहा। इस बीच पांडे पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो उसमें इंटरनेशनल नम्बर निकले। पुलिस नम्बर देखकर एक बार चौंक गई और इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही टीम दिल्ली के लिए रवाना की।

मोबाइल पर रूमाल बांध कर की बातचीत
किशोर ने पूछताछ में बताया कि उसने प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड कॉल किया जिससे कॉल करने पर इंटरनेशनल नम्बर आते हैं। कॉल करने के साथ उसने मुंह पर रूमाल बांधकर बातचीत की जिससे पिता उसकी आवाज पहचान नहीं पाए। बातचीत के दौरान पिता ने अपहर्ता को अपने बच्चे से बात करवाने के लिए कहा तो उसने रूमाल हटा लिया।

अनजान को फोटो भेज बताया अपहर्ता
किशोर ने पुलिस व परिजनों को गुमराह करने के लिए एक अनजान युवक का फोटो पुलिस को भेजते हुए कहा कि यह अपहर्ता है, जिसे पकड़ो। पुलिस की टीम ढूंढ़ते हुए सिटी स्टेशन से उसी हुलिए वाले युवक को पकडकऱ एकबार थाने ले आई। तस्दीक की तो वह स्टेशन पर चाय बेचने वाला निकाला। अपहरण से उसका दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था।

READ MORE: VIDEO: उदयपुर में सामने आया ये सनसनीखेज़ मामला, मचा हड़कंप, गोवर्धनविलास थाना पुलिस जुटी जांच में

इस टीम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
उपाधीक्षक ओमकुमार के नेतृत्व में सीआई भवानीसिंह, स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धनसिंह, एसआई रामनारायण, हेडकांस्टेबल बालूराम, कांस्टेबल रामस्वरूप, मदनसिंह, जामवंत, कुशाल, दिनेश सिंह, प्रभज्योतङ्क्षसह, बलवानसिंह, राकेश मेहता, प्रहलाद, सलीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने अलग-अलग बिन्दु पर काम करते हुए दिल्ली, नसीराबाद तक गई।


शुरू से गोलमाल लग रहा था मामला
किशोर ने पिता से बातचीत में कहा कि आपको बेटे की परवाह नहीं है क्या, पैसे देकर मुझे छुड़वाओ। इसी बीच, बातचीत में ही वह बोल गया कि मम्मी से बात करवाओ। अपहर्ता के भावावेश में आते ही पुलिस को मामला गड़बड़ लगा।


किशोर के लापता होने पर पुलिस ने उसे परिजन, रिश्तेदार व दोस्तों से अलग बातचीत की। सागवाड़ा के एक दोस्त से पता लगा कि वह दिल्ली जाने की बात कह रहा था। पुलिस ने लोकेशन निकाली तो किशोर की दिल्ली ही लोकेशन मिली। यहां पर बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की। रेलवे स्टेशन पर किशोर अकेला ही घूमता हुआ मिला, जिससे पुलिस को पुष्टि हो गई कि वह अकेला ही है।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग