उदयपुर। पुलिस की स्पेशल टीम ने भूपालपुरा थाना पुलिस की मदद से सौभागपुरा 100 फीट रोड पर एक जीप से सरस ब्राण्ड का 8 क्विंटल नकली घी पकड़ कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उदयपुर में सर्वाधिक बिकने वाले ब्रांड का नकली देशी घी पकड़े जाने से एकाएक सभी सकते में आ गए। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजसमंद जिले में कुवांरिया निवासी गोविन्द गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर व सुखेर निवासी श्यामसिंह झाला शामिल है।
पूछताछ के बाद पैकिंग सामग्री भेजने वाले इंदौर के विकास जैन को भी नामजद किया गया। 15-15 किलो ग्राम के 54 डिब्बों में बरामद यह घी प्रारंभिक जांच में राजसमंद के किसी गांव में बनने एवं पैक होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस अभी कारखाने पर छापे के साथ इंदौर के व्यापारी का पता लगा रही है। मौके पर पहुंचे सरस के अधिकारियों ने भी जांच के बाद इसके नकली होने की पुष्टि की। आरोपियों ने बताया कि वे वनस्पति घी एवं सोयाबीन तेल के एक निश्चित मात्रा में मिश्रण को गरम करते हुए नकली देसी घी बना रहे थे।
खुशबू के लिए इसमें एसेंस मिलाया जा रहा है। इन्दौर से आने वाले 15-15 किलो के टीन में घी भरकर उदयपुर में सप्लाई कर रहे थे। टीन, गत्ते के डिब्बे एवं लगी सील मुहर, भारत सरकार के प्रमाणीकरण का स्टीकर इंदौर से आ रहे थे।