
video : रूप चौदस पर राजस्थान के इस प्रसिद्ध शक्ितपीठ में माताजी का अग्नि स्नान बना एक रहस्य..
चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर. मेवाड़ में अग्नि स्नान करने वाली देवी के रूप में पूजी जाने वाली ईडाणा माताजी ने रूप चाैैदस पर अग्नि स्नान किया। दोपहर में अचानक शक्तिपीठ पर अग्नि की ज्वालाएं भभक पड़़ी और देवी पर चढ़ा रखी चुनरियां मालाएं और पूजन सामग्री जलकर होम हो गई। कुराबड क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माताजी मेवाड़़ के प्रमुख शक्तिपीठो में से एक है। यहां पर साल में दो से तीन बार देवी अग्नि स्नान करती है। मान्यता है कि देवी अपने उपर चढाए गए पूजन सामग्री को स्वयं अग्नि प्रकट कर जलाकर स्वाह कर देती है। मातारानी की पूजा में लगे सेवक इस चढावे को नहीं उतारते हैंं। रूप चाैैदस के मौके पर ईडाणामाताजी के अग्नि स्नान करने की खबर पर सैकडोंं लोग शक्तिपीठ पहुंच गए और दर्शन किए। मंदिर में मौजूद भक्तों ने इस विशेष दर्शन को मोबाइल में कैद कर अपने परिचितों को भी भेजे। विज्ञान के युग में मां द्वारा अग्नि स्नान करना लोगों में खासा रहस्य और उत्सुकता का विषय बना हुआ है । ईडाणा माता मंदिर मंडल की बनी ट्रस्ट के ट्रस्टी नाहर सिंह राठौड़ ने बताया कि यह कोई पहली बार अग्निस्नान नहीं हुआ है इससे पहले भी सैकड़ों बार मां ने अग्नि स्नान कर भक्तों को दर्शन दिए हैं ।
Published on:
06 Nov 2018 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
