20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुषमा स्वराज बोलीं, रिया आई लव यॉर जैकेट

लेकसिटी की सात वर्षीय रिया को केन्द्रीय मंत्री ने सराहा, स्कूल की फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बनी थी सुषमा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Madhulika Singh

Aug 15, 2016

Fancy dress competition

Fancy dress competition

ट्विटर पर बेहद सक्रिय विदेशी मामलात की मंत्री सुषमा स्वराज ने लेकसिटी की नन्ही रिया का भी हौसला बढ़ाया है। रेयान इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रिया शर्मा 12 अगस्त को स्कूल में आयोजित फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सुषमा स्वराज बनकर गई।

उन्ही की तरह साड़ी, बिन्दी और जैकिट पहनी। मिनी सुषमा के इस अवतार का फोटो रिया के पिता और सेक्टर-14 निवासी राजेश शर्मा ने शनिवार को सुषमा के ट्विटर पर हैशटैग कर पोस्ट किया। सुषमा ने इसे देखने के बाद री-ट्वीट कर लिखा, ओह! आई लव यॉर जैकेट। इसके बाद रिया के फोटो को देश-दुनिया के लोगों ने पसंद किया। सुषमा के कमेंट पर जमकर री-ट्वीट किया और रिया का हौसला बढ़ाया। रिया के पिता पेशे से व्यवसायी हैं और मम्मी निजी स्कूल चलाती हैं। राजेश ने बताया कि स्कूल-कॉलेज के दिनों में उनकी पत्नी को भी रिश्तेदार और परिचित छोटी सुषमा ही कहा करते थे।