
Fancy dress competition
ट्विटर पर बेहद सक्रिय विदेशी मामलात की मंत्री सुषमा स्वराज ने लेकसिटी की नन्ही रिया का भी हौसला बढ़ाया है। रेयान इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रिया शर्मा 12 अगस्त को स्कूल में आयोजित फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सुषमा स्वराज बनकर गई।
उन्ही की तरह साड़ी, बिन्दी और जैकिट पहनी। मिनी सुषमा के इस अवतार का फोटो रिया के पिता और सेक्टर-14 निवासी राजेश शर्मा ने शनिवार को सुषमा के ट्विटर पर हैशटैग कर पोस्ट किया। सुषमा ने इसे देखने के बाद री-ट्वीट कर लिखा, ओह! आई लव यॉर जैकेट। इसके बाद रिया के फोटो को देश-दुनिया के लोगों ने पसंद किया। सुषमा के कमेंट पर जमकर री-ट्वीट किया और रिया का हौसला बढ़ाया। रिया के पिता पेशे से व्यवसायी हैं और मम्मी निजी स्कूल चलाती हैं। राजेश ने बताया कि स्कूल-कॉलेज के दिनों में उनकी पत्नी को भी रिश्तेदार और परिचित छोटी सुषमा ही कहा करते थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
