धरियावद के नागलिया मोड मुंडकोशिया निवासी भैरूलाल चौधरी ने अपनी बेटी मोनिका का विवाह सलूम्बर जिले के लसाडिया के देवलिया निवासी विपुल चौधरी के साथ शुक्रवार को करवाया। विवाह के बाद पिता ने अपनी बेटी को विदाई देने के लिए एक हेलीकॉप्टर मंगवाया। दुल्हा-दुल्हन के सात फेरों व विवाह रस्म के बाद वधू पक्ष की ओर से बारातियों को विदाई दी। इस दौरान पिता भैरूलाल ने अपनी बेटी मोनिका एवं दामाद विपुल चौधरी को हेलीकॉप्टर में बिठाकर विदा किया। हेलीकॉप्टर लैंडिग के लिए विवाह स्थल से कुछ दूरी पर एक अस्थायी हेलीपैड तैयार करवाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड के आसपास पुलिस जवान तैनात रहे।