scriptपिता ने बेटी को हेलीकॉप्टर से शाही अंदाज में दी विदाई, देखने उमड़े लोग | Patrika News
उदयपुर

पिता ने बेटी को हेलीकॉप्टर से शाही अंदाज में दी विदाई, देखने उमड़े लोग

क्षेत्रभर में रहा चर्चा का विषय, धरियावद से लसाडि़या पहुंचा हेलीकॉप्टर

उदयपुरFeb 08, 2025 / 04:59 pm

Shubham Kadelkar

धरियावद/लसाडि़या. क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी की शाही अंदाज में शादी करवाते हुए दूल्हा-दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदाई दी। जिसे देखने आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण विवाह स्थल पर पहुंचे गए। वहीं, क्षेत्र में बेटी की हेलीकॉप्टर से विदाई चर्चा का विषय रही।
धरियावद के नागलिया मोड मुंडकोशिया निवासी भैरूलाल चौधरी ने अपनी बेटी मोनिका का विवाह सलूम्बर जिले के लसाडिया के देवलिया निवासी विपुल चौधरी के साथ शुक्रवार को करवाया। विवाह के बाद पिता ने अपनी बेटी को विदाई देने के लिए एक हेलीकॉप्टर मंगवाया। दुल्हा-दुल्हन के सात फेरों व विवाह रस्म के बाद वधू पक्ष की ओर से बारातियों को विदाई दी। इस दौरान पिता भैरूलाल ने अपनी बेटी मोनिका एवं दामाद विपुल चौधरी को हेलीकॉप्टर में बिठाकर विदा किया। हेलीकॉप्टर लैंडिग के लिए विवाह स्थल से कुछ दूरी पर एक अस्थायी हेलीपैड तैयार करवाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड के आसपास पुलिस जवान तैनात रहे।

Hindi News / Udaipur / पिता ने बेटी को हेलीकॉप्टर से शाही अंदाज में दी विदाई, देखने उमड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो