
उदयपुर। प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक फूड फैक्ट्री में सोमवार को आग लग गई। आग में एक युवक जिंदा जल गया, वहीं दो जने गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में फूड फैक्ट्री का सारा सामान जल गया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया के कबाड़ मार्केट स्थित सुमन फूड फैक्ट्री में आग लगी। यहां ब्रेड और टोस्ट आदि बनाए जाते हैं। हादसे में उन्नाव उत्तरप्रदेश के पारा गांव निवासी मोहन (32) पुत्र राम गुलाम पासवान की मौत हो गई। बताया गया कि फैक्ट्री विशाल गलवानी की है। यहां रोज की तरह सोमवार सुबह 9 बजे मजदूरों ने काम शुरू किया। शॉर्ट सर्किट हुआ और तेजी से आग फैल गई।
आग इतनी तेजी से फैली की अंदर मौजूद तीन मजदूरों को भागने का मौका नहीं मिला। दो लोगों ने तो जैसे-तैसे भागकर जान बचा ली, लेकिन मोहन बाहर नहीं निकल पाया और वहीं जिंदा जल गया, जबकि बलमपुर छतरपुर मध्यप्रदेश निवासी राजेशपाल और रामरतन झुलस गए। दोनों को गंभीर अवस्था में एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
पुलिस ने शव मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचना पहुंचाई। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रतापनगर थाने के एएसआइ पर्वतसिंह ने बताया कि बिजली बोर्ड के पास ही गैस की पाइपलाइन थी, जिसमें लीकेज हो गया। बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होते ही गैस लाइन ने आग पकड़ ली। आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया और मजदूर अंदर ही फंस गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Published on:
20 Nov 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
