31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

flood control: बाढ़ और अतिवृष्टि से निपटने को लेकर कसी कमर

flood control: बीते सालों के अनुभवों से सीख लेकर बेहतर तैयारी करें विभाग -कलक्टर

2 min read
Google source verification
flood control: बाढ़ और अतिवृष्टि से निपटने को लेकर कसी कमर

flood control: बाढ़ और अतिवृष्टि से निपटने को लेकर कसी कमर

flood control: संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि को लेकर तैयारी के मद्देनजर कलक्टर ताराचंद मीणा ने शुक्रवार सुबह जिला परिषद सभागार में बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों मानसून समय विभिन्न आपदाओं की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए बीते सालों से बेहतर तैयारी करें, पूर्व के अनुभवों से सीख लेकर आगे का प्लान बनाएं। बैठक में जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, डीएसओ नरेश बुनकर, डीइओ (माध्यमिक) आशा मांडावत सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
ये तैयारियां करने के निर्देश
- आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर नावों एवं नाव चालकों की उपलबद्धता, गोताखोरों की व्यवस्था, डीजल पम्प सेट उपलब्ध कराए जाएं।
- बाढ़ की स्थिति में रस्से, बल्लियां, खाली कट्टे एवं अन्य बचाव उपकरणों को लेकर भी अधिकारियों से समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

- जिन गांवों में बीते सालों में लोगों के बाढ़ में बहने की घटनाएं हुई है, वहां अभी से दौरा करते हुए चेतावनी बोर्ड लगाने की कार्रवाई समय से पूरी करें, जिससे हादसों को रोका जा सके।
- बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना, जल भराव की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने, जल प्रवाह मार्गों की सफाई आदि समय पर की जाए।

- आपदा की स्थिति पैदा होने पर सभी अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहे। अपने मोबाइल चालू रखें, अगर कोई पीडि़त व्यक्ति की सूचना मिले तो गंभीरता से सुनवाई करते हुए त्वरित राहत कार्य शुरू करें।
- नगर निगम को बाढ़ बचाव के लिए मेन पावर, जैसे होम गार्ड, तैराक एवं गोताखोरों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

- नगर निगम, यूआईटी, जल संसाधन एवं पीडबल्यूडी को ट्रक, ट्रेक्टर ट्रॉली आदि की व्यवस्था रखने के लिए कहा गया।
- सीएमएचओ को वर्षाकाल के दौरान फैलने वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाइयों की उपलब्धता रखने, जीवन रक्षक दवाइयों एवं अतिवृष्टि के समय मोबाइल चिकित्सा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

- पशुपालन विभाग को पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के प्रति सतर्क रहने की बात कही।
- नगर निगम को सड़कों की मरम्मत, नाले और गटर की सफाई समय पर करने की बात कही।

- डीएसओ को पर्याप्त खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने, बीएसएनएल को संचार तंत्र सुचारू रखने के निर्देश दिए।
- जल संसाधन विभाग को सायरन वार्निंग सिस्टम मानसून पूर्व स्थापित कर उसका परीक्षण करने एवं विद्युत विभाग को वर्षा काल में विद्युत आपूर्ति के संबंध में निर्देशित किया।