11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : गुलाबी ठंंड में देश-विदेश के फूलों से महक रही फतहसागर की पाल, देखने के लिए उमड़ रहे सैलानी

फ्लावर शो में करीब 250 से ज्यादा वैरायटी के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई

Google source verification

उदयपुर . झीलों की नगरी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में विख्यात है। वही खूबसूरती में एक अध्याय फ्लावर शो के रूप में ओर जुड़ चुका है। दरअसल फतहसागर की पाल पर जिला प्रशासन और नगर विकास प्रन्यास द्धारा लोगों में फूलों के प्रति लोगों की चेतना जागृत करने के उद्देश्य से फ्लावर शो का आयोजन किया गया है। फूलों की विभिन्न प्रकार की वैरायटी से सजी खूबसूरत पाल को देखने शहर और आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग यहाँ पहुंच रहे हैं। विश्व विख्यात फतहसागर झील के किनारे हर रोज शाम से देर रात तक कई लोगों का मजमा लगा रहता है। लेकिन इन दिनों फ्लावर शो को देखने सुबह से ही लोगो का जमावड़ा इस फतहसागर की पाल पर लगना शुरू हो जाता है।

इस फ्लावर शो में करीब 250 से ज्यादा वैरायटी के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिला प्रशासन और प्रन्यास की ओर से पांचवी बार इस फ्लावर शो का आयोजन किया है। पहली बार तीन दिवसीय आयोजन की सफलता के बाद अब जिला प्रशासन द्वारा इस फ्लावर शो को दस दिन के लिए आयोजित किया जाता है। पाल पर खूबसूरत फूलों को देखने के लिए बडों बच्चों के साथ कई पर्यटक भी यहाँ पहुंचे और इस फ्लावर शो का जमकर लुत्फ़ उठाया। जिला प्रशासन और यूआईटी की ओर से आयोजित इस फ्लावर शो में फतहसागर की पाल के नो व्‍हीकल जोन में दोनों और पाम के पौधे रखे गए और पाल के बीचोंबीच में सीजनल रंग बिरंगे फूलों के गमलों को कतार में रखा गया। इस फ्लावर शो के माध्यम से जिला प्रशासन ने फूलों और पाैधों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने का सन्देश दिया। पाल पर शहर के विभिन्न पार्को,होटल,बंगलों पर लगे फूलों के पाैधों को रखा गया।