24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां दीपावली से पहले एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, आंखों के सामने दम तोड़ते देख बेसुध हो गई सीमा

सीमा के सामने परिवार के चार सदस्यों की मौत की घटना को देख वह बेसुध हो गई। इससे पहले वह परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए मदद के लिए चिल्लाती रही।

2 min read
Google source verification
udaipur_news.jpg

सलूम्बर। ढि़किया गांव में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे से पहले उंकार मीणा का परिवार सोने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान घर में परिवार के उंकार, पत्नी भमरी, पुत्र देवीलाल, पुत्री मांगी के साथ देवीलाल की पत्नी सीमा व देवीलाल की डेढ़ वर्षीय पुत्री भी मौजूद थे। सीमा के सामने परिवार के चार सदस्यों की मौत की घटना को देख वह बेसुध हो गई।


इससे पहले वह परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए मदद के लिए चिल्लाती रही। उसके चिल्लाने से आसपास के ग्रामीण एवं मार्ग से गुजर रहे राहगीर दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। तुरंत सभी ने सबसे पहले विद्युत सप्लाई बंद करवाई तथा घर के अंदर सीमा व उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला।


बुझ गए घर के चिराग
एक ही परिवार के चार जनों की मौत की घटना के बाद उंकार के परिवार में पुत्रवधू सीमा व डेढ़ वर्षीय पौत्री ही परिवार के सदस्य के रूप में शेष बचे है। बता दें, उंकार के परिवार में पत्नी भमरी, पुत्र देवीलाल, पुत्री मांगी, पुत्र वधु सीमा, पौत्री सहित कुल छह सदस्य थे। लेकिन चार जनों की मौत के बाद परिवार का कोई चिराग मौजूद नहीं रहा। ग्रामीणों ने बताया कि ढिकिया गांव से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चंदाजी का गुडा मार्ग पर मृतक परिवार का मकान स्थित था।


सीमा को अब सिर्फ पुत्री का सहारा
सरपंच पूनम चंद मीणा ने बताया कि घटना के बाद अब सीमा के पास डेढ़़ वर्षीय पुत्री का ही सहारा शेष है। जिसके सहारे वह अपना जीवन काट सके। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। परिवार खेती एवं मजदूरी के सहारे अपना जीवनयापन कर रहा था। वहीं, घटना के बाद परिवार में सीमा के सामने आर्थिक संकट एवं जीविकोपार्जन का बड़ा संकट मंडरा गया। पूर्व में भी परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था तथा खाद्य सुरक्षा पर अपना जीवन यापन कर रहे था।


यह भी पढ़ें : काल बनकर दौड़ा करंट, पिता-माता, पुत्र व पुत्री की मौत