25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Exclusive : दावानल पर अंकुश में मददगार बना सेटेलाइट, अब आग लगने पर मोबाइल पर आ जाती लोकेशन

भारतीय वन सर्वेक्षण का बेहतर प्रबंधन , आग लगते ही अफसर के मोबाइल पर आती लोकेशन

2 min read
Google source verification
SATELLITE

मुकेश हिंगड़. उदयपुर / ग्रीष्म ऋतु के आगाज के साथ ही जंगल सुलगने लग जाते हैं। आमतौर पर दावानल की सूचना आमजन और पुलिस के जरिए वन विभाग तक पहुंचती है लेकिन अब विभागीय अधिकारियों के मोबाइल पर सेटेलाइट के जरिए आग की लोकेशन पहुंच जाती है। गत पांच दिनों की बात करें तो उदयपुर में विभिन्न स्थानों पर लगी आग के सेटेलाइट से मिले संदेश पर ही वन विभाग ने अपनी टीमें भेज दी। हालांकि आग की खबर लोगों ने अपने स्तर पर भी सूचना पहुंचाई। देशभर के जंगलों में आग लगने की घटनाओं पर निगरानी के लिए भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) ने बेहतर प्रबंधन किया जिसका बड़ा फायदा निचले स्तर पर आग बुझाने में मिल रहा है।
एफएसआई ने देशभर के जंगलों को सेटेलाइट से जोड़ा है। जैसे ही आग लगने की कोई घटना होती है तो सेटेलाइट के जरिए संबंधित को संकेत मिल जाते हैं। संबंधित क्षेत्रीय वन अधिकारियों को लोकेशन का लिंक संदेश के जरिए भेज मिल जाता है। इस पर वे अपनी टीम को अलर्ट कर आग बुझाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर देते हैं।

READ MORE : PATRIKA IMPACT: बीमारी से मौत को कागजों में बताया हादसा, पुलिस भी चौंकी इस बात से, फिर हुआ ऐसा


उदयपुर में प्रदेश की सर्वाधिक घटनाएं
सेटेलाइट से आग लगने की जो तस्वीर सामने आई जिसमें प्रदेश में सर्वाधिक घटनाएं उदयपुर जिले की हैं। तीन दिन पूर्व उदयपुर में एक साथ करीब 9 वन क्षेत्र में आग लगने के संकेत सेटेलाइट से मिले।

पहले मुश्किल से पहुंचती सूचना
जब से सोशल मीडिया का चलन बढ़ा, तब से आग की सूचनाएं किसी न किसी माध्यम से वन विभाग व पुलिस तक पहुंच जाती है मगर इससे पूर्व यह सूचना बहुत मुश्किल एवं देर से पहुंचती थी। ऐसे में पूरा जंगल राख हो जाता था। सोशल मीडिया और एफएसआई के सेटेलाइट प्रबंधन से मिलने वाली सूचनाओं से आग पर नियंत्रण के तत्काल उपाय कर दिए जाते हैं।

मार्च की स्थिति
जिला... इतनी बार सुलगे जंगल
उदयपुर -894
चित्तौडगढ़़ -294
बांसवाड़ा -66
डूंगरपुर -94
राजसमंद -22
सिरोही -13
जैसलमेर -04
बारां -04
अलवर 04
झालावाड़- 04
कोटा- 03
जोधपुर- 02
धौलपुर - 02
(उदयपुर में एक ही जंगल की आग को लोकेशन के साथ अलग-अलग भी बताया गया)

इनका कहना है...
हमारे पास एफएसआई देहरादून से संदेश मिल जाता है जिससे हमें बड़ा फायदा हुआ है। शुक्रवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर लगी आग के पल-पल में एफएसआई से अपडेट मिला और उसके अनुसार हमने आग पर नियंत्रण के लिए ऑपरेशन शुरू किया।
- ओमप्रकाश शर्मा, डीएफओ, उदयपुर उत्तर वन मंडल

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग