
उदयपुर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से 19 मई 2023 को 2 हजार रुपए के नोट बंद करने की घोषणा के बाद से इन नोटों को बैंक में जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया था। 7 अक्टूबर को बैंक में 2 हजार का नोट जमा करवाने की अंतिम तिथि थी। इसके बावजूद कई लोगों के पास ये नोट रह गए है। अगर ऐसा है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, अब भी आप दो हजार के नोट रिवर्ज बैंक में जमा करवा सकते हैं। इसके लिए कुछ फोर्मलिटी पूरी करके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। इसके अलावा नजदीकी आरबीआई शाखा में भी नोट बदले जा सकते हैं।
करीब डेढ़ सौ रुपए प्रति नोट के लगते हैं
नोट बदलवाने की प्रक्रिया में एक व्यक्ति दस नोट ही बदलवा सकता है। पोस्ट ऑफिस में प्रति नोट करीब डेढ़ सौ रुपए लिए जाते हैं। इसकी रसीद भी दी जाती है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी के सामने नोट लिफाफे में डाले जाते हैं।
21 से 30 दिन में राशि आएगी खाते में
सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पॉस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट से लिफाफा आरबीआई की संबंधित शाखा में भेजा जाता है। इसके बाद करीब 21 से 30 दिन में बदले गए नोट की राशि आवेदक के खाते में जमा होती है।
ऐसे बदले जा सकते हैं नोट
आरबीआई और पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर नोट बदलने के लिए फार्म उपलब्ध है। उसको डाउनलोड करके तीन प्रिंट निकालने होंगे। इसके बाद सभी फार्म भरकर इनमें सभी नोट की संख्या लिखनी होगी। एक फार्म आवेदक को कैंसल चेक, वैध पहचान के दस्तावेज पैन कार्ड की कॉपी आदि लगाकर पूरा करना होगा। पोस्ट ऑफिस में नोट के साथ दस्तावेज और कैंसल चेक लिफाफे में डालकर इसे सील किया जाएगा। एक फार्म पोस्ट ऑफिस में रखा जाएगा और एक पर सील लगाकर आवेदक को दिया जाएगा। इस लिफाफे पर द जनरल मैनेजर ईश्यू डिपार्टमेंट, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, रामबाग सर्किल, टोंक रोड पोस्ट बॉक्स नं. 12, जयपुर राज. का पता लिखा जाएगा। एक ओर आवेदक का पता लिखा जाएगा।
Published on:
17 Mar 2024 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
