
राज्य सरकार हर तबके को राहत देने के लिए संवेदनशील और प्रतिबद्ध : गहलोत
उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हर तबके को राहत देने के लिए संवेदनशील और प्रतिबद्ध है। सरकार ने हर वर्ग के उत्थान को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक योजनाएं दी हैं। पहला सुख निरोगी काया के संदेश पर सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर उसे बेहतर से बेहतर निःशुल्क इलाज मिले इसके लिए हमने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किया है। जिसे देशभर में अनूठी योजना के रूप में सराहना मिली है। सीएम गहलोत मंगलवार को उदयपुर व मावली दौरे पर रहे। उन्होंने मावली के बाद उदयपुर में गंगू कुंड में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया।
------
लोग इन शिविरों का लाभ उठाएं
सीएम ने कहा कि लोगों को पर्याप्त राशन उपलब्ध करवाने, उचित दाम में सिलेण्डर दिलवाने, पशुओं की सुरक्षा का ध्यान रखने, जरूरतमंद को रोजगार और सभी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को चलाया है। उन्होंने मावली में जनसभा को संबधित करते हुए कई सौगातें दी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति इन राहत शिविरों का लाभ उठाए। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की तारीफ की।मुख्यमंत्री सुबह हवाई मार्ग से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री मावली के लिए रवाना हुए। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा व वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा सहित कई नेता उनके साथ थे। सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर तारा चंद मीणा व एसपी विकास शर्मा भी साथ रहे।
--------
500 बच्चों को सरकारी खर्चे पर विदेश भेजेंगे
सीएम ने कहा कि शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का संचालन किया जा रहा है। वहीं 500 बच्चों को सरकारी खर्चे पर विदेश भेजा जाएगा।
-----
विभिन्न लाभार्थियों को चेक वितरित
मुख्यमंत्री ने गंगूकुंड में अवलोकन के दौरान इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत चार लाभार्थियों अंजुम आरा, दिनेश कुमार वैष्णव, इंद्रनाथ जोगी, रीना पत्नी जीवन खुशवाहा को 50-50 हजार रुपए के चेक भेंट किए। सीएम ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 11 व्यक्तियों को 69-ए के पट्टे वितरित किए। राजस्थान सहकारी ग्रामीण आजीविका ऋण योजना के तहत कला तेली, सुनीता सालवी तथा ज्योति वैष्णव को 50-50 हजार रुपए के ब्याज मुक्त ऋण के चेक वितरित किए।
------
मावली में स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए मावली क्षेत्र वासियों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोला। जैसे ही मुख्यमंत्री ने घोषणाएं की, लोगों ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए। राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, मावली पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
खेमली घासा को मिली कई सौगातेंसीएम ने खेमली क्षेत्र को कई तोहफे दिए। खेमली को पंचायत समिति बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही घासा एवं इंटाली ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की।
-----
सुबह घोषणा, शाम को आदेश जारी
मावली महाविद्यालय को स्नातक से स्नातकोत्तर करने की घोषणा के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार देर शाम आदेश भी जारी कर दिए। शासन उप सचिव बृजमोहन नोगिया ने महाविद्यालय को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत करते हुए राजनीति विज्ञान विषय संचालित करने एवं मावली महाविद्यालय में नवीन विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय खोलने की प्रशासनिक स्वीकृति दी।
------
कर्नाटक में जीतेंगे हम
सीएम ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में हम भारी बहुमत से जीतेंगे। आमजन को कांग्रेस पर पूरा भरोसा है।
------
सौंपे ज्ञापन
इस दौरान राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने क्षत्रिय राजपूत कल्याण बोर्ड का गठन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा इसी प्रकार विद्यालय सहायक पंचायत शिक्षक संगठन ने जिला अध्यक्ष उदयपुर दिनेश सिंह बुटडेचा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप विभिन्न मांगे रखी। इसी प्रकार मावली व्यापार मंडल ने ज्ञापन देकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति की मांग की।
Published on:
09 May 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
