scriptप्रगतिरत कार्यों पर लगाई रोक, सरकार ने रोके सामुदायिक भवनों के निर्माण… | government stopped construction of the buildings. | Patrika News

प्रगतिरत कार्यों पर लगाई रोक, सरकार ने रोके सामुदायिक भवनों के निर्माण…

locationउदयपुरPublished: Feb 24, 2019 02:51:16 pm

– गुरु गोविन्द सामुदायिक भवन निर्माण

सलूंबर. राज्य सरकार के आदेश पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने गोविंद गुरु सामुदायिक भवन के प्रगतिरत निर्माण कार्यों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। संभाग के सभी पंचायत समिति परिसर में तत्कालीन राज्य सरकार की ओर से लाखों की लागत से गोविंद गुरु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए थे। सार्वजानिक निर्माण विभाग ने पंजीकृत ठेकेदारों के नाम निविदा कर सभी ठेकेदारों को कार्य करने के कार्यादेश भी जारी कर दिए लेकिन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने आयुक्त, जनजाति विभाग उदयपुर को पिछले दिनों पत्र भेजकर उदयपुर संभाग के चारों जिलों में पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वीकृत गुरु गोविन्द सामुदायिक भवन निर्माण के अप्रारंभ, सभी भवनों के निर्माण कार्यों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश जारी किए। संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने राज्य सरकार के आदेश की पालना मेंं संभाग के चारो जिलो में चल रहे निर्माण पर रोक लगा कर कार्य को निरस्त कर दिया।
READ MORE : उदयपुर में स्कूल वैन और ऑटो में कितने सुरक्षित है आपके मासूम, इस खबर को पढ़िए और कीजिए निर्णय…

उदयपुर जिले में चार जगह गोविंद गुरु सामुदायिक भवन निर्माण शुरू किया गया था लेकिन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने 20 फरवरी को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग कार्यालय उदयपुर आयुक्त को एक और पत्र भेजकर 68 -68 लाख के प्रगतिरत निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी। चारों जगह पर ठेकेदारों ने लाखों रुपए खर्च कर निर्माण सामग्री पहुंचाई साथ नींव स्तर का निर्माण भी कर दिया था।
यहां लगी रोक :
गोविंद गुरु सामुदायिक भवन का निर्माण पंचायत समिति कार्यालय परिसर सलूंबर, गोविंद गुरु सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पंचायत समिति कार्यालय परिसर खेरवाड़ा, गोविंद गुरु सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पंचायत समिति परिसर ऋषभदेव , गोविंद गुरु सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पंचायत समिति कार्यालय परिसर सेमारी में होना था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो