
video : उदयपुर के गुलाबबाग में टॉय ट्रेन और ट्रेक के लिए अब बढ़े कदम, किया टेंडर
मुकेश हिंंगड़़/ उदयपुर . गुलाबबाग में बरसों से चल रही टॉय ट्रेन और उसके ट्रेक को बदलने की बात बरसों से सुनते आ रहे हैं लेकिन अब इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ा है। नगर निगम ने इसके लिए टेंडर किए हैं जिससे इस ट्रेन को लेकर उम्मीदें बढ़ी है। साथ ही कमल तलाई में चार पेडल बोट चलेंगी। इन दोनों कार्यों की लागत करीब 5.5 करोड़ रुपए है।
पुराने ट्रेक और ट्रेन से आए दिन होने वाले हादसे के बाद नगर निगम के पिछले बोर्ड में तत्कालीन महापौर रजनी डांगी ने गुलाबबाग में नई ट्रेन की कवायद शुरू की थी। इस काम को आगे बढ़ाते हुए महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के नेतृत्व वाले बोर्ड की बैठकों में भी यह मुद्दा उछला। इस पर समिति ने गुलाबबाग का दौरा किया, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई। निगम ने अब इस ट्रेन को लेकर टेंडर जारी किया जिसमें ट्रेन के संचालन अवधि करीब 15 वर्ष तय की गई है। बुकिंग स्थल पर नि:शुल्क शुद्ध पानी व विद्युत व्यवस्था भी संबंधित फर्म को करनी होगी तो नई पटरी बिछाने के दौरान पुरानी पटरी काम में नहीं लेने की शर्त भी रखी गई है।
--
पटरी से उतरती ट्रेन
- गुलाबबाग में चल रही ट्रेन आए दिन पटरी से उतरने की घटनाएं हो रही थी।
- डिब्बे पलटने एवं पटरी से उतरने से यात्रियों को चोटें लगने की घटनाएं हुई।
- ट्रेन का रूट भी बरसों स्थापित किया गया जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।
- टॉय ट्रेन का स्वरूप भी पुराना है, जबकि देश में कई जगह नए स्वरूप में ट्रेन चल रही हैं।
नई टॉय ट्रेन की खास बातें
- शेर वाली फाटक के पास नया स्टेशन बनेगा
- पूरा ट्रेक नया बनेगा
- पटरियों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।
- ट्रेन आधुनिक होगी जो बच्चों को आकर्षित करेगी।
--
यह रहेगा रेल संचालन का समय
- मार्च से अगस्त तक : प्रात: 8 से शाम 8 बजे तक
- सितंबर से फरवरी तक : प्रात: 8.30 से शाम 7 बजे तक
---
यह रहेगा टिकट
श्रेणी ... शुल्क
विदेशी ... 100
विदेशी (12 वर्ष तक)... 50
भारतीय ... 50
भारतीय (12 वर्ष तक)... 25
3 वर्ष तक के बच्चे ... नि:शुल्क
Published on:
23 Aug 2018 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
