उदयपुर. गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें हर वर्ग के समाजजन ने हिस्सा लिया। इस दौरान गतका प्रदर्शन के साथ ही कई नवाचार आकर्षण का केंद्र रहे। नगर कीर्तन में शामिल गुरु ग्रंथ साहेब का मार्ग में जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने मथा टेक कर आशीर्वाद लिया।