scriptहनुमान जयंती पर जयकारों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा, देर रात तक हुए धार्मिक कार्यक्रम | Hanuman Jayanti celebrated with delight in Vallabhnagar | Patrika News

हनुमान जयंती पर जयकारों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा, देर रात तक हुए धार्मिक कार्यक्रम

locationउदयपुरPublished: Apr 20, 2019 04:13:13 pm

वल्लभनगर के विभिन्न गांवो में हनुमान जयंती के अवसर पर बालाजी के मंदिर पर हुए कई आयोजन

hanuman jayanti

hanuman ji

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर. वल्लभनगर क्षेत्र के विभिन्न गांव में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई गांवों में बालाजी के मंदिरो पर कई धार्मिक आयोजन हुए। इस अवसर पर मंदिरों में बजरंग बली को आकर्षक आंगी धारण करवाई गई। इसके साथ ही मंदिरों पर भजन कीर्तनों के साथ अखंड रामायण एवं सुंदर कांड के पाठ के हवन अनुष्ठान सम्पादित हुए। इधर , भटेवर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग के के नेतृत्व में बजरंग बली की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण केसरिया वस्त्रों में जय श्रीराम के जयकारे उद्घोष के साथ चल रहे थे। इस दौरान जगह जगह पर महिलाओं और पुरुषों के साथ युवा भजनों पर थिरकते हुए दिखाई दिए तो प्रमुख चौराहों पर ग्रामीणों द्वारा फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा भींडर रोड स्थित सालासर बालाजी के मंदिर से प्रारंभ हुई जो कि पुराने चौराहा बस स्टैंड होते हुए पीपल चौक, सदर बाजार, मेन मार्केट होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। इसके बाद मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। हनुमान जयंती पर वल्लभनगर सहित बांसड़ा, दरोली, मोड़ी, भमरासिया, महाराज की खेड़ी, करणपुर, नवानिया, किकावास में भी आयोजन हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो