8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंंत्र दिवस पर हर घर फहराएं तिरंगा, मोहल्ला समितियों का होगा सम्मान

घर-घर तिरंगा-हर घर तिरंगा अभियान के तहत मिरिंडा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कार्यक्रम हुआ

2 min read
Google source verification
har ghar tiranga

उदयपुर . राजस्थान पत्रिका व भारत विकास परिषद् भामाशाह के घर-घर तिरंगा-हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को मिरिंडा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कार्यक्रम हुआ।मुख्य अतिथि यशवन्त सोमानी ने 26 जनवरी को घर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् के रीजनल सेकेट्री डॉ. एमजी वाष्र्णेय ने विद्यार्थियों से गणतंत्र दिवस पर अपने घर पर तिरंगा फहराने, चीनी वस्तुओं का पूर्ण बहिष्कार व स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने, घर व स्कूल के बाहर स्वच्छता रखने, जन्मदिन पर एक पौधा लगाने व हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य मोना पालीवाल, वाईके बोलिया, सचिव रमेश जायसवाल, पर्यावरण प्रभारी एलएल नाहर, मदनलाल सिंयाल, हितेश चित्तौड़ा, विजय आर्य, दिनेश चोर्डिया, वाईके त्रिपाठी मौजूद थे।


सोशल मीडिया पर चलेगा तिरंगा अभियान
स्कूल निदेशक दिलीप सिंह यादव ने बताया कि मिरिंडा स्कूल के विद्यार्थी सोशल मीडिया, वाट्स ऐप, फेसबुक पर तिरंगा अभियान चलाएंगे।

READ MORE : रणबांकुरों की धरा : राजस्थान के इस लाल को हर हाथ देता है सलामी, इसकी याद खड़े कर देती है रोंगटे


मोहल्ला समितियों का होगा सम्मान
जिन गली-मोहल्लों में सभी घरों पर 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जाएगा, उन्हें भाविप की ओर से सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार सुबह 8 बजे तिरंगा उत्सव सेंट एंथोनी सी. सै. स्कूल गोवर्धन विलास में हुआ।


बच्चों को दिलाई शपथ
पायनियर पब्लिक स्कूल में टीम पत्रिका की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर अपने घर और गली में तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के डायरेक्टर अंकित गुप्ता ने कहा कि जिस तरह हम त्योहार मनाते हैं उसी तरह हम राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस भी हर्षोल्लास से हर घर में मनाएं। उन्होंने बच्चों से प्लास्टिक की झंडियां न खरीदने के लिए भी प्रेरित किया।

READ MORE : video: राजस्‍थान के देवीलाल दे रहे हैंं राष्ट्रप्रेम की अनूठी मिसाल, 365 दिन, 24 घंटे दे‍िखते हैं ति‍रंगे की ड्रेस और कैप में

मुहिम से जुड़ करें वस्त्रदान
उदयपुर. एचआरएच ग्रुप के लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की ओर से प्रेरित अभियान वस्त्रदान के लिए शहर में उत्साह का माहौल है। हर वर्ग मुह‍िम से जुड़ रहा है। युवा वर्ग में खासा उत्साह है। मेवाड़ ने अपील की है कि अभियान से जुडक़र वस्त्रदान करें। ताकि जरूरतमंद तक पहुंचाए जा सके। अब तक अभियान में 1500 से अधिक वॉलंटियर्स, 49 से अधिक स्कूल से 27000 छात्र, 200 से अधिक संस्थाएं जुड़ चुकी है। परिणाम स्वरूप एक लाख कपड़े एकत्रित हो चुके हैं। उन्होंने कहां वस्त्र दान करने के लिए निकटतम ड्राप पॉइंट पर वस्त्र दान कर सकते हैं। मुहीम से जुडऩे के लिए 8505099922 नम्बर पर मिस कॉल कर सकते हैं।

संबंधित खबरें