1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूब तपा अप्रेल, अब मई झुलसाने को आतुर, घर से न‍िकलें तो संभलकर कहीं आ ना जाएं लू की चपेट में

अब मई का महीना आग बरसाने लगा है। मौसम विज्ञानियों के शोध में यह बात सामने आई।

2 min read
Google source verification
HOT SUMMERS

धीरेंद्र जाेेेशी/ उदयपुर . उदयपुर में अप्रेल माह की भीषण गर्मी आठ साल के रिकार्ड की बराबरी पर पहुंच गई । अपे्रल माह का पहला पखवाड़ा भी गत आठ वर्षों में सबसे गर्म रहा। अब मई का महीना आग बरसाने लगा है। मौसम विज्ञानियों के शोध में यह बात सामने आई।
मौसम विज्ञानी नारायण सिंह सौलंकी ने बताया कि आठ वर्षों के अपे्रल माह के विश्लेषण में वर्ष 2010 के बाद 2018 में अप्रेल खूब तपा। वर्ष 2010 में अपे्रल माह का अधिकतम तापमान का औसत 39.3 डिग्री रहा जबकि 2018 में यह औसत 37.8 डिग्री रहा। अप्रेल माह के दोनों पखवाड़े भी वर्ष 2010 में सबसे अधिक गर्म रहे थे। तब पहले पखवाड़े का तापमान 38.5 डिग्री और द्वितीय पखवाड़े का तापमान औसत 40.1 डिग्री रहा था। वर्ष 2018 में अप्रेल का प्रथम पखवाड़ा दूसरे नंबर पर रहा।

तापमान बढऩे के ये हैं कारण-

पृथ्वी के आभामंडल में कार्बनडाई ऑक्साइड और मिथैन गैस की बढ़ोतरी।- वनों की अंधाधुंध कटाई, पेड़ों की कमी।- अत्याधुनिक तकनीक के कारण ऊर्जा खपत में बढ़ोतरी।- कृषि
के लिए फर्टिलाइजर, पेस्टिसाइड सहित अन्य प्रकार की फै‍क्‍ि‍ट्र्रयों से
निकलने वाली हानिकारक गैसें।- फ्रिज, एसी जैसे उपकरणों से निकलने वाली
हानिकारक गैसों से काफी नुकसान हो रहा है।

बचाव के तरीके

- ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं।- सोलर ऊर्जा, बॉयोगैस आदि का उपयोग अधिक हो।-
बिजली खपत कम करें।- पानी की जरूरत के मुताबिक ही उपयोग में लेवें, हो
सकें तो इसे बचाने का प्रयास करें।- डिजल-पेट्रोल की खपत कम करें और कॉमन
ट्रांसपोर्ट बढे़।- जैविक कृषि को बढ़ावा दें।

READ MORE : रास्‍ते से गुजरते समय युवक पर मौत पर बनकर गिरी 11 केवी लाइन, हुई मौत, कई घरोंं में दाैैैड़ा करंट

मेवाड़ में जलवायु परिवर्तन
की वर्तमान स्थिति- वर्ष 1982 से वर्ष 2016 तक औसत अधिकतम तापमान में
प्रतिवर्ष 0.04 डिग्री सेंटिग्रेट की बढ़ोतरी हुई।- वर्ष 2013 मे वार्षिक औसत न्यूनतम तापमान 16.7 डि. स,े था जो 2017 मे बढक़र 17.9 डि. से. अंकित किया गया।- वर्ष 2013 में वार्षिक औसत अधिकतम तापमान 31.9 डि. से. था जो 2017 में घटकर 31.5 डि. से. अंकित किया गया। - वर्ष 2006 से 2010 तक औसत वार्षिक वर्षा 699.0 मी. मी. अंकित की गई जो कि बढ़ कर वर्ष
2010 से 2018 मे 758.6 मी. मी. अंकित कि गई। इसमे कुल 59.6 मी. मी. की बढ़ोतरी अंकित कि गई।- अप्रैल 2017 में अधिकतम तापमान 37.7 डि. से. दर्ज किया गया जबकि अप्रैल 2018 में इसमे 0.1 डि. से. कि बढ़ोतरी के साथ ये 37.8 अंकित किया गया। - अप्रैल 2017 में न्यूनतम तापमान 20.7 डि. से. दर्ज किया गया जोकि अप्रैल 2018 में 19.4 डि. से. दर्ज किया गया।- अप्रैल 2017 व अप्रैल 2018 के द्वितीय पखवाड़े में अधिकतम तापमान 38.2 डि. से.
दोनों वर्षों में समान पाया गया - अप्रैल 2017 में अधिकतम दिन का तापमान
41.4 डि. से. दर्ज किया गया, जोकि अप्रैल 2018 में 41.0 डि. से. दर्ज
किया गया।- 1-2 मई, 2017 में अधिकतम तापमान 38.4 डि. से. पाया गया था जो
कि 1-2 मई, 2018 में 2 डि. से. से भी अधिक कि बढ़ोतरी के साथ 40.5 डि.
से. अंकित किया गया। - पिछले पांच वर्षों (2011 से 2015) में औसत वर्षा में 15 मी. मी. कि बढ़ोतरी अंकित कि गई।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग