उदयपुर. गुजरात सरकार को आतंकी हमले का अलर्ट मिलने के बाद गुजरात प्रवेश की सभी सीमाएंं सील कर दी हैंं। हर आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके बाद ही वाहनों को गुजरात मेंं प्रवेश दिया जा रहा है। इधर, गुजरात बॉर्डर पर हाई अलर्ट के बाद उदयपुर पुुुुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस को गुजरात पुलिस से अलर्ट मिला है, ऐसे में बॉर्डर एरिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
एसआरपी इंचार्ज महेश कुमार ने बताया कि रतनपुर बॉर्डर से शामलाजी तक तीन स्टार पर निगरानी हो रही है। महेश कुमार ने बताया कि धारा 370 हटने के बाद आतंकी के निशाने पर गुजरात है क्योंकि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनोंं गुजरात के हैंं। इसलिए इनपुट भी गुजरात को लेकर मिला है।