25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर की पिछोला झील में इस कंपनी का नाव संचालन का टेंडर हुआ अपात्र घ्‍ााेषि‍त

तकनीकी आधार पर हाईकोर्ट का आदेश

2 min read
Google source verification
lake pichola

उदयपुर . पिछोला झील में नाव संचालन के लिए यश एम्यूजमेंट के 2.33 करोड़ रुपए के निविदा प्रस्ताव को हाईकोर्ट ने ईपीएफ के तकनीकी आधार पर अपात्र घोषित कर दिया। न्यायालय ने निगम को अब तीन दिन में पुन: आदेश प्रसारित करने के निर्देश दिए है। इसके बाद निगम अब निविदा से बढ़ी राशि के आधार पर अन्य फर्म के साथ प्रोसेस करेगी।

पिछोला झील में नाव संचालन के लिए यश एम्यूजमेंट ने गत दिनों सर्वाधिक राशि का टेंडर भरा था। उसकी पात्रता को तकनीकी आधार पर अपात्र घोषित करने के लिए एमएम ट्रावेल्स ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। इसमें बताया कि शर्तों के अनुसार उक्त फर्म का ईपीएफ में रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। इससे पूर्व एमएम ट्रावेल्स ने निगम में भी उसे अपात्र घोषित करने के लिए आपत्ति दर्ज करवाई थी तो निगम ने उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर यश एम्यूजमेंट को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। जवाब में फर्म ने ईपीएफ का एक परिपत्र प्रस्तुत कर बताया कि उसके पास 20 से कम कर्मचारी हैं, जिससे यह शर्त उस पर लागू नहीं होती है।


इस पर निगम ने उसे सात कार्य दिवस के भीतर ईपीएफ का रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत करने के लिए कहते हुए पात्र घोषित कर दिया। मामले में उच्च न्यायालय ने आदेश पारित कर यह अवधारित किया कि तकनीकी रूप से जो शर्त है, निगम उसमें छूट नहीं दे सकता। इस आधार पर यश एम्यूजमेंट को न्यायालय ने अपात्र घोषित कर दिया। निगम की ओर से पैरवी अनुराग शुक्ला ने की।

READ MORE : सुविवि क्लर्क सेकंड ग्रेड भर्ती 2017 : तीन प्रश्नों के जवाब पर अब भी आपत्ति

आरएएस एवं शिक्षक भर्ती परीक्षाओं पर सेमिनार
उदयपुर. सोजतिया कॉम्पिटिशन क्लासेज पर आरएएस एवं शिक्षक भर्ती परीक्षाओं पर सेमिनार का आयोजन हुआ। निदेशक डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया कि सोजतिया कॉम्पिटिशन क्लासेज की ओर से विगत दशक में सैकड़ों छात्रों के सरकारी नौकरी के सपने को साकार करने में महती भूमिका अदा की गई है। डा. मंजू गांग एवं डॉ. अनिता सोजतिया ने बताया कि शहर में दुर्गा नर्सरी रोड एवं स्वागत वाटिका के पास सेक्टर.3 में शाखाएं है तथा भीलवाड़ा में सिंधु नगर में भी सभी कोर्स उपलब्ध है। तनिषा खिमेसरा एवं भरत कुमार जोशी ने बताया कि आरएएस, शिक्षक, बैंक, महिला पर्यवेक्षक, एलडीसी, कनिष्ठ लेखाकार आदि के नए बैच प्रारम्भ किए गए है।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग