
उदयपुर . समीपवर्ती धोल की पाटी क्षेत्र में रविवार को पानी का ड्रम पूरा भरने की बात को लेकर गुस्साए पति ने ब्लेड से पत्नी के नाक व कान काट डाले। उसे गंभीर हालत में एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। हिरणमगरी थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। एएसआई भंवरसिंह ने बताया कि थड़ा, सलूम्बर निवासी मीना नट सुबह पति राकेश नट के साथ धोल की पाटी में अपनी बहन सविता के घर मिलनी आई थी। शाम करीब 4 बजे ड्रम में पानी भरने के दौरान मीना की राकेश से बोलचाल हो गई। गुस्से में आकर उसने ब्लेड से मीना के नाक व कान पर वार कर दिए। ब्लेड के वार से नाक की हड्डी निकल गई तथा कान भी कट गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया।
दहेज मांगने व डायन कहकर प्रताडि़त करने पर केस
कानोड़ . थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दहेज प्रताडऩा के साथ डायन कहकर प्रताडि़त करने का मामला दर्ज किया है। परिवादी चमलावदी गांव निवासी रेखा कुंवर पुत्री रामसिंह राजपूत ने बोयणा, मावली निवासी पति राजेन्द्रसिंह, ससुर प्रतापसिंह, सास कन्नी बाई, ननद विमला कुंवर व ननंदोई नरपतसिंह के खिलाफ न्यायालय में परिवाद पेश किया। उसका विवाह 10 वर्ष पूर्व राजेन्द्रसिंह के साथ हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद ही दहेज की मांग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीमार होने, संतान नहीं होने पर डायन कहकर प्रताडि़त किया। थानाधिकारी गजसिंह ने बताया कि बोयणा हाल डबोक सीमेंट फैक्ट्री निवासी राजेन्द्र सिंह व उसके रिश्तेदारों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, 65 हजार बरामद
उदयपुर . साकरोदा रोड पर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते चार जनों को गिरफ्तार कर प्रतापनगर थाना पुलिस ने उनके कब्जे से 65 हजार रुपए बरामद किए। थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने साकरोदा रोड पर कुराबड़ निवासी नरेश पुत्र नाथूलाल खटीक, भल्लों का गुड़ा डबोक निवासी भंवरलाल पुत्र रामा डांगी, चुन्नीलाल पुत्र लालू राम डांगी व व असोलियों की मादड़ी निवासी भंवरसिंह पुत्र शंभूसिंह राव को गिरफ्तार किया।
Published on:
02 Apr 2018 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
