30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : अब घरेलू महिलाएं आसानी से कर सकेंगी बीबीए वो भी हिंदी मीडियम से, IIM उदयपुर ने दिया मौका

Good News : आइआइएम उदयपुर का तोहफा। अब घरेलू महिलाएं कर सकेंगी बीबीए। बीबीए को आसान बनाने के लिए पहले तीन साल में शिक्षा का मीडियम हिंदी होगा। चौथा साल वैकल्पिक होगा और पूरी तरह से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाया जाएगा। चूके न मौका।

less than 1 minute read
Google source verification
IIM Udaipur given opportunity Now domestic women can easily do BBA that too in Hindi medium

फाइल फोटो पत्रिका

Good News : आइआइएम उदयपुर का तोहफा। उदयपुर में आइआइएम मैनेजमेंट में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्रियों को मिलाकर स्नातक कार्यक्रम या एकीकृत कार्यक्रम चलाता है, लेकिन आइआइएम, उदयपुर बिजनेस एजुकेशन की नई परिभाषा लिखने जा रहा है। यह बीबीए कार्यक्रम वंचित विद्यार्थियों को आइआइएम तक पहुंच बनाने का मौका देगा। इसके तहत हिंदी मीडियम, नॉन कॉमर्स के विद्यार्थी और घरेलू महिलाएं भी बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकेंगी।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए डिजाइन किया गया है, जो पारंपरिक रूप से उच्च शिक्षा से वंचित रहे हैं। ऐसे में हिंदी माध्यम से पढ़े विद्यार्थी, ग्रामीण और छोटे शहरी क्षेत्रों के युवा, नॉन-कॉमर्स बैकग्राउंड वाले विद्यार्थी और घरेलू जिम्मेदारियां निभा रही महिलाओं को भी मौका मिलेगा। हालांकि कार्यक्रम की ज्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन होगी। यह चार वर्षीय बीबीए कार्यक्रम जुलाई 2026 में शुरू होगा।

द्विभाषी होंगे संवाद

पहले तीन साल में शिक्षा का मीडियम हिंदी होगा, लेकिन सभी अध्ययन सामग्री, मूल्यांकन और संवाद द्विभाषी होंगे। विद्यार्थी शुरुआत से ही इंग्लिश मीडियम में भी सीखना चुन सकते हैं। चौथा साल वैकल्पिक होगा और पूरी तरह से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाया जाएगा, जो विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा, जो उच्च शिक्षा या इंटरनेशनल लेवल पर अवसर की ओर बढ़ना चाहते हैं।

फीस भी रहेगी किफायती

आइआइएम उदयपुर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षण सामग्री, रिकॉर्डेड लेक्चर, संवादात्मक मंच और लाइव ट्यूटोरियल्स के लिए स्टूडियो स्थापित कर रहा है। कार्यक्रम की फीस भी किफायती है, जो सालाना 50 हजार से 2 लाख के बीच फीस रहेगी।

छात्रवृत्ति भी दी जाएगी

मेधावी व आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले कम आय वाले परिवार के विद्यार्थी को तीन साल बीबीए के लिए 87 हजार 500 रुपए और चार साल ऑनर्स डिग्री के लिए 1.37 लाख फीस ही देनी होगी।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग