28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के बड़े और पुराने IIM को प्लेसमेंट में IIM-UDAIPUR दे रहा चुनौती, पैकेज के मामले में भी ज्‍यादा दूर नहीं

पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की प्लेसमेंट रिपोर्ट, आईआईएम अहमदाबाद और कोलकाता से भी कम नहीं

2 min read
Google source verification
iim u

देश के बड़े और पुराने IIM को प्लेसमेंट में IIM-UDAIPUR दे रहा चुनौती, पैकेज के मामले में भी ज्‍यादा दूर नहीं

भुवनेश पंड्या/ उदयपुर . देश के बड़े और पुराने आईआईएम को भी भारतीय प्रबन्धन संस्थान, उदयपुर प्लेसमेंट में चंद सालों में ही चुनौती देने लगा है। इस वर्ष के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम की प्लेसमेंट रिपोर्ट की बात करें तो हम देश के सर्वश्रेष्ठ आईआईएम अहमदाबाद से पैकेज के मामले में ज्यादा दूर नहीं है। यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं जब हम देश में कोई इतिहास रच जाएं।

अहमदाबाद

इस बार पीजीपी (पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम) में 125 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंची, जिसमें से 150 से भी अधिक जॉब प्रोफाइल उपलब्ध हुए। इनमें से सर्वाधिक पैकेज 69 लाख रुपए और औसत पैकेज 22.6 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा।

कोलकाता

आईआईएम कोलकाता में भी 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रहा। इसमें 130 कंपनियों ने 432 पंजीपी के विद्यार्थियों को ऑफर दिए। सर्वाधिक ऑफर 75 लाख रुपए एवं औसत वेतन 22 लाख रुपए प्रतिवर्ष की पेशकश है।


बेंगलूरु

आईआईएम बेंगलूरु में औसत घरेलू पैकेज 22.76 लाख और विदेशी पैकेज 58.20 लाख रुपए प्रति वर्ष मिला है, जबकि 420 छात्रों को 140 से अधिक कंपनियों में ऑफर मिले।

READ MORE : Good News : देश के टॉप 10 हॉलीडे डेस्टिनेशंस में उदयपुर, राजस्थान के ये 2 शहर भी हैं शुमार

लखनऊ

आईआईएम लखनऊ को 454 में से 445 को कंपनियों ने प्लेसमेंट दिया है। इसमें पीजीपी 16-18 के बैच के लिए 143 कंपनियों ने हाथ बढ़ाए हैं। इसमें पैकेज ऑफर की जानकारी नहीं दी गई है, जबकि यह उल्लेख है कि प्री.प्लेसमेंट प्रस्तावों में 20 प्रतिशत और सर्वोच्च पैकेज में 30 प्रतिशत की बढोतरी हुई है।

कोझीकोड

आईआईएम कोझीकोड में 382 विद्यार्थियों को 178 कंपनियों ने ऑफर दिए, जबकि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च वार्षिक पैकेज 52.1 लाख और घरेलू पैकेज 38.5 लाख वार्षिक रहा। मध्यम पैकेज 16 लाख प्रतिवर्ष रहा।

इन्दौर

आईआईएम इन्दौर में सर्वोच्च पैकेज 63.45 लाख वार्षिक रहा, जबकि 200 कम्पनियों ने यहां दस्तक दी थी। 624 विद्यार्थियों को मिले। ऑफर में से 33.04 मध्यम और 18.17 लाख न्यूनतम वार्षिक पैकेज रहा।

उदयपुर

आईआईएम उदयपुर में करीब 65 कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए द्वार खोला और 171 विद्यार्थियों को ऑफर मिले। उच्चतम ऑफर अन्तरराष्ट्रीय 53 लाख रुपए वार्षिक रहा, जबकि उच्चतम घरेलू ऑफर 19.5 लाख रुपए रहा। टॉप 50 को 15.36, टॉप 25 को 16.90, टॉप 10 को 18.88, औसतन घरेलू 11.90, औसतन ओवरऑल 13.16 लाख रुपए वार्षिक मिला।