
उदयपुर . जिले की भीण्डर थाना पुलिस ने बुधवार रात को अवैध शराब से भरे ट्रेलर को पकड़़ा। अवैध शराब के 374 कर्टन साेप स्टोन के नीचे दबाकर ले जाए जा रहेे थे। इस दौरान ट्र्रेेेेलर का ड्राइवर भागनेे में कामयाब रहा। वहीं, ख्ालासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भीण्डर पुलिस ने बुधवार रात्रि 12 बजे रेलवे स्टेशन चौराहे पर एक ट्रेलर में सोप स्टोन के नीचे दबाकर अवैध शराब ले जाई जा रही थी। थानाधिकारी हिमांशुसिंह राजावत ने बताया कि मुुुुखबिर से मिली सूचना पर रात्रि को टीम ने रेलवे स्टेशन पर नाकाबंदी की। वाहनों की जांच कर रहे थे कि इस दौरान सूचना में बताए हुए ट्रेलर आता दिखा तो उसको रुकवाने पर ड्राइवर गाड़ी छोड़ करके भाग गया व खलासी को टीम ने घेरा बनाकर पकड़ लिया। पुलिस ने थाने पर लाकर ट्रक की जांच की तो उसमें साेप स्टोन के कट्टों के नीचे शराब के कर्टन जमा रखे थे। जिनको बाहर निकाला गया तो करीब 374 कर्टन विभिन्न बा्रंड के पाएं गए। जिनकी करीब 20 लाख कीमत आंकी गई है।वहीं पुलिस ने खलासी खरसाण निवासी पारस मीणा पिता ऊंकारलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। प्रारम्भिक पूछताछ में खलासी ने बताया कि तारावट के सोनू वैष्णव व कैलाश डांगी ने ट्रेलर में शराब भरवा करके गुजरात के लिए रवाना किया था।
डंपर ने मारी कार को टक्क्र
भटेवर के बायपास चौराहा पर आए दिन हो रहे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैैं। बायपास चौराहा पर गुरूवार दोपहर को प्रस्तावित सिक्स लाइन का कार्य करवा रही कंपनी के कॉन्ट्रेक्टर द्वारा लगवाए गए डंपर के द्वारा बायपास चौराहा पर एक साइड में खड़ी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इनमें सवार लोगों ने दूर भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद कार में सवार लोगों ने डंपर के चालक के साथ मारपीट कर दी जिससे उसके सर में चोट लगने से वो घायल हो गया। चालक को बाद में प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया।
Published on:
30 Nov 2017 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
