20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौतेले पिता ने बेटी के साथ अवैध संबंध बनाकर कराया प्रसव, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

सलूम्बर जिले के एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग बेटी के साथ अवैध संबंध बनाकर प्रसव कराने के मामले में सौतेले पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
सनकी प्रेमी का खौफनाक कदम! स्कूल से लौट रही शिक्षिका का किया अपहरण, फिर जंगल में शादी का बनाया VIDEO… मचा बवाल

सलूम्बर। जिले के एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग बेटी के साथ अवैध संबंध बनाकर प्रसव कराने के मामले में सौतेले पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसे लेकर तीन दिन पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में पुलिस ने परिवाद की जांच के बाद रविवार देर रात मामला दर्ज किया।

पुलिस वर्तमान में आरोपी पिता व उसके कब्जे से नाबालिग बेटी को ढूंढने में जुटी है। ग्रामीणों का कहना है कि एसपी के सम्मुख परिवाद के बाद पुलिस जांच के दौरान किसी भी महिला अत्याचार व नाबालिग अत्याचार से सम्बंधित स्वयंसेवी संस्थाओं ने इस मामले में रुचि नहीं दिखाई है।

यह था मामला

ग्रामीणों ने सौतेले पिता पर अवैध संबंध के आरोप लगाकर घटना की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की गम्भीरता के चलते जांच करने के आदेश दिए थे। रिपोर्ट में बताया था कि दो वर्ष पहले एक युवक महाराष्ट्र क्षेत्र से एक महिला को पत्नी के रूप में लाया, उसके साथ उसकी 12 वर्षीय लड़की भी थी।

यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक के साथ किया कुकर्म, डरा धमकाकर करवाया जेंडर चेंज, जानें पूरा मामला

आरोपी ने सौतेली बेटी के साथ देह शोषण कर उसे गर्भवती बनाया और किसी अन्यत्र जगह प्रसव करा दिया। लड़की करीब 14 वर्ष की है और उसके परिजन महाराष्ट्र के है। उसका जन्म भी महाराष्ट्र में हुआ और पीड़ित का कोई भी रिश्तेदार सदस्य राजस्थान में नही है, लेकिन फिर भी सौतेले पिता ने झूठे शपथ-पत्र के आधार पर जन्म जिले के एक गांव में बताकर एक वर्ष पूर्व जन्म प्रमाण-पत्र बनवाकर बालिग बता दिया। ग्रामीणों ने नाबालिग बेटी को आरोपी से दूर कर संरक्षण देने तथा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।