7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert : अगले चार दिन इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ती जा रही है, जो जुलाई के अंत तक जारी रहेगी। वहीं मौमस विभाग के माने तो अगले 24 घंटे के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश होगी।

2 min read
Google source verification
IMD Weather Update: heavy rain in Rajasthan for next four days Meteorological Department alert

Rajasthan rain alert : राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ती जा रही है, जो जुलाई के अंत तक जारी रहेगी। वहीं मौमस विभाग के माने तो अगले 24 घंटे के बाद प्रदेश के कुछ जिलों में अच्छी बारिश होगी। इसके अलावा कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उससे पहले चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से अच्छी बारिश दर्ज होगी। वहीं बुधवार को 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। इसका असर दिखने भी लगा है। उदयपुर में दोपहर बाद बारिश हुई। शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई तो देहलीगेट क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। डूंगरपुर जिले के धरियावद में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला गया। तेज हवा के से साथ झमाझम बरसात हुई। बूंदी में तेज बारिश का दौर चल रहा है।

सप्ताहभर भारी बारिश का दौर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो राजस्थान में बन रहे सारे सिस्टम सक्रिय मानसून के लिए उपयुक्त हैं। अगले 24 घंटों के भीतर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होगा, जिसके चलते 20 से 23 जुलाई के बीच राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज हो सकती। उधर, कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद राजस्थान में सप्ताहभर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : करणी एनिकट की रपट से फिसली बाइक, तीन मिनट तक थमी रही सांसें, देखें Video

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
20 जुलाई - बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उयदपुर, जालोर और पाली जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।

21 जुलाई- अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और पाली जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हैं।

22 जुलाई - हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में अति भारी बारिश और बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर,जोधपुर, नागौर और पाली जिले में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

23 जुलाई- अजमेर,भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग