
Inter School Drawing Competition
राकेश शर्मा 'राजदीप'/ उदयपुर .Inter school competition प्रकृति, पर्यावरण, गरीबी, महात्मा गांधी और सर्वधर्म समभाव विषय पर आधारित थीम पर नन्हें स्कूली चितेरों ने कोरे कागज पर कल्पना के खूब रंग बिखेरे।
मौका था रोटरी क्लब Rotary Club मेवाड़ और सर्वधर्म मैत्री संघ के साझे में तथा राजस्थान पत्रिका के सहयोग से अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता ( Drawing Competition) श्रृंखला के अंतर्गत पेंटिंग कॉम्पिटीशन आयोजन का।
गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता रेयान इंटरनेशनल स्कूल reyan international school में आयोजित हुई। प्राचार्या नेहा जोशी ने बताया कि सर्वप्रथम मैत्री संघ निदेशक फादर नॉर्बेर्ट हरमन, महिला विंग अध्यक्ष प्रमिला फर्नांडिस, प्रतिभा द्विवेदी और सभी प्रतिभागी बच्चों ने अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की।
मैत्री संघ अध्यक्ष संदीप सिंघटवाडिय़ा ने बताया कि निर्णायक नरेन्द्र सिंह कलार्थी और लविका सिंह ने सीनियर वर्ग में प्रथम अनम खान (रेयान इंटरनेशनल) और मोहम्मद हयात खान (सीडलिंग मॉडर्न स्कूल) व द्वितीय स्थान के लिए लक्षिता कुमावत (द यूनिवर्सल स्कूल) अवनी भदादा (सेंट एन्थोनी स्कूल) देव प्रताप (इंडो अमेरिकन स्कूल) को चुना। इसी वर्ग में चारुक्षी जैन (सेंट एन्थोनी स्कूल) मुस्कान बानो (महिला मंडल स्कूल) को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
इसी तरह, जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दिशा व्यास (सेंट एन्थोनी स्कूल) और हर्षी पटेल (सीडलिंग स्कूल) द्वितीय स्थान पर हिमांग पूर्बिया (द यूनिवर्सल स्कूल) भविष्य सिंह (रेयान इंटरनेशनल स्कूल) तथा दिव्या सोनी (सीडलिंग मॉडर्न) रहे। इस वर्ग में मीनाक्षी मीणा (महिला मंडल स्कूल) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
Published on:
01 Aug 2019 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
