7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

साक्षात्कार में चुन लिए, अब टीएसपी के शिक्षकों के बाहर जाने पर रोक

सरकार के अंग्रेजी माध्यम व मॉडल स्कूल्स में शिक्षकों की नियुक्ति का मामला

2 min read
Google source verification
साक्षात्कार में चुन लिए, अब टीएसपी के शिक्षकों के बाहर जाने पर रोक

साक्षात्कार में चुन लिए, अब टीएसपी के शिक्षकों के बाहर जाने पर रोक

केस-1
राजन सिंह सिसोदिया वर्तमान में टीएसपी क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मालपुर में वरिष्ठ अध्यापक हैं। उनका अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के लिए बडग़ांव में चयन कर लिया गया, जो कि नॉन टीएसपी क्षेत्र है।

केस-2
राजेश्वरी आमेटा टीएसपी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीपलीवास में अध्यापिका हैं। उनका चयन भी बडग़ांव में अंग्रेजी स्कूल के लिए हुआ, जबकि यह टीएसपी से बाहर आता है।

केस-3
मनीष कुमार गर्ग टीएसपी एरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जालावास में बतौर अध्यापक नियुक्ति हैं। साक्षात्कार चयन के बाद उन्हें नॉन टीएसपी एरिया का भीण्डर अंग्रेजी माध्यम स्कूल दे दिया गया।

उदयपुर. ब्लॉक स्तर पर राज्य सरकार की ओर से खोले गए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में साक्षात्कार चयन के बाद अब जनजाति उपयोजना (टीएसपी) क्षेत्र के शिक्षकों के बाहरी विद्यालयों में जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। साक्षात्कार के वक्त हुई इस चूक के बाद जो शिक्षक नई जगह नहीं जा पाएंगे, वहां खाली पदों के लिए फिर से साक्षात्कार चयन की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।

अकेले उदयपुर जिले में नौ अंग्रेजी माध्यम व मॉडल स्कूलों में प्रत्येक में एक एलडीसी, एक लाइब्रेरियन और तीन-तीन शिक्षकों का चयन साक्षात्कार के आधार पर चयन किया गया था। साक्षात्कार के लिए शिक्षा निदेशालय, बीकानेर से दल भेजे गए थे। उदयपुर में करीब 50 कार्मिकों का चयन हुआ, लेकिन साक्षात्कार के वक्त टीएसपी के कार्मिकों को नॉन टीएसपी एरिया में नियुक्त करने सम्बंधी कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए। ऐसे में कई अध्यापकों व कार्मिकों का नॉन टीएसपी क्षेत्र के इन विद्यालयों के लिए चयन कर लिया गया। बाद में नियुक्ति आदेश में यह भी लिखा गया कि यदि कोई अध्यापक या कार्मिक टीएसपी का है और साक्षात्कार में चयनित कर लिया गया है तो वह नॉन टीएसपी एरिया के स्कूल में ज्वॉइनिंग नहीं दे सकेगा। संस्थाप्रधान उन्हें रिलीव ही नहीं करेंगे। अगर कोई रिलीव होकर नए स्कूल में चला गया है तो वहां के संस्थाप्रधान उन्हें ज्वॉइनिंग नहीं देकर मूल विद्यालय के लिए लौटा देंगे।
-----

साक्षात्कार के समय विभाग से कोई स्पष्ट निर्देश नहीं थे। हालांकि जिनका चयन टीएसपी से नॉन टीएसपी या नॉन टीएसपी से टीएसपी एरिया के लिए हो गया है, उन्हें रिलीव नहीं करवा रहे हैं। ऑर्डर में ही लिख दिया है ऐसे मामलों में कार्यमुक्ति नहीं की जाए।
भरत जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक