
वर्ष 2014 से 2017 तक बात की जाए तो सरकारी आईटीआई में पढ़े युवाओं को निजी क्षेत्र ने हाथों हाथ नौकरियां दी, हालांकि कुछ को सरकार ने भी सहारा दिया। विडम्बना है कि जनजाति अंचल को सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों से ही कुछ ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया। उदयपुर जिले के 414 युवाओं ने रोजगार प्राप्त किया है।
जो सूचना आती है, वह हम अपडेट करते हैं, हालांकि सरकारी संस्थानों में भी बच्चों को ले रहे हैं, कैंपस प्लेसमेंट के जरिए जिसे लेते है, वह तो हमें तत्काल पता चल जाता है, कई बार सभी जिलों की आईटीआई को ही सूचना नहीं मिलती, ऐसे में हमें सही आंकड़े नहीं मिल पाते।
ए.के. गुप्ता, संयुक्त निदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय (प्रशिक्षण)
करीब 22 हजार नौकरियां
प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, जोधपुर की ओर से प्रदेश में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उक्त अवधि में प्रशिक्षित 21,791 युवाओं को रोजगार मिला, लेकिन इनमें से 19,718 युवाओं के लिए सरकारी द्वार बंद रहे तो निजी संस्थानों ने इनका स्वागत किया है।
Published on:
12 Dec 2017 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
