रथयात्रा Jagannath Rathyatra के लेकर तैयार हुए विशेष वस्त्र, दो माह में तैयार हुई भगवान की पोशाकें
प्रमोद सोनी/उदयपुर. आषाढ़ सुदी द्वितीय के अवसर पर गुरुवार को जगदीश मंदिर jagdish temple in udaipur से जगन्नाथपुरी jagannath puri की तर्ज पर निकलने वाली रथ यात्रा में इस बार विशेष दर्शन होंगे। भगवान जगदीश की रथयात्रा Jagannath Rathyatra में इस बार प्रभु की पोशाकों में अनूठापन नजर आएगा। भगवान जगदीश की मूल प्रतिमा से लेकर रथ में विराजित प्रतिमा तक, ठाकुर जी के इर्द-गिर्द प्रतिमाओं से लेकर चारों देवियों तक विराजित देवी के लिए विशेष पोशाकें तैयार की गई है । सभी पोशाकें पीले रंग की विशेष रूप से तैयार की गई । भटियानी चोहट्टा निवासी अशोक सोनी परिवार ने रथयात्रा को ध्यान में रखते हुए विशेष पीले वस्त्र तैयार करवाए हैं। सोनी ने बताया कि पोशाकों को रथ यात्रा के दिन पूर्व बुधवार को पहुंचाया जाएगा इसके लिए भटियानी चोहट्टा स्थित मंदिर से शोभायात्रा के रूप में पोशाकों को मंदिर ले जाई जाएगी। पोशाके भगवान जगन्नाथ महालक्ष्मी गिरधर गोपाल और चारों मंदिर की प्रतिमाओं के लिए है। यह विशेष पोशाके रथयात्राके दिन धराई जाएगी। नई पोशाको में ऋतुओ को ध्यान में रखते हुए वस्त्र तैयार किए गए हैं। एकरूपता में सोनी समाज के मंदिर में भी वैसी ही पोशाक धराई जाएगी। श्रृंगार के तहत महालक्ष्मी के लिए रजत पायल बिछिया चूड़ियां भी बनाई गई है। वहीं ठाकुर जी के लिए बांसुरी बनाई गई है। सूरत से मंगाए वस्त्र ठाकुर जी को घराने के लिए पोशाके 2 माह में तैयार हुई है। इसके लिए सूरत से कपड़े मंगाए गए। 2 माह में गोटा किनारी का विशेष काम करवाया गया। पोशाक के लिए 60 मीटर कपड़ा 135 मीटर लगी गोटा किनारी की सजावट है। इस कार्य में करीब ₹51000 का खर्चा लगा है