12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने विद्युत निगम ने बीस पंचायतों में किया जनसंवाद

आमजन की जागरूकता से टाले जा सकते हैं विद्युत हादसे, ग्रामीणों को दिलाई जागरूकता की शपथ

2 min read
Google source verification
jan samvad falasiya

फलासिया. ट्रान्सफार्मर फटने सहित अन्य विद्युत दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विद्युत निगम ने शनिवार को झाड़ोल की बीस पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करते हुए आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया । जनसंवाद कार्यक्रम के तहत निगम अधिक्षण अभियंता सहित समस्त तकनीकि अधिकारीयों को अलग-अलग पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कई जगहों पर आमजन ने विद्युत दुर्घटनाओं के संभावित स्थानों की ओर भी अधिकार‍ियों का ध्यानाकर्षण किया ।

अधिकार‍ियों ने आमजन को इसके प्रति जागरूकता रखने की शपथ भी दिलाई। दो माह पूर्व प्रदेश में ट्रान्सफार्मर विस्फोट की घटना के बाद विद्युत निगम द्वारा पूरे प्रदेश में आमजन के साथ जनसंवाद करते हुए विद्युत दूर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने की कवायद प्रारंभ की गई हैं। जनसंवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत ही शनिवार को झाड़ोल उपखण्ड क्षेत्र की बीस पंचायतों में एक साथ आमजन से जनसंवाद किया गया । फलासिया पंचायत समिति मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर निगम उदयपुर के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार झा ने आमजन के साथ बैठक करते हुए सीधे जनसंवाद किया ।

READ MORE : उदयपुर के सज्ननगढ़ बायो पार्क की पैंथर ‘रानी’ हमेशा के लिए खामोश, बीमारी से हुई मौत

जनसंवाद के दौरान समस्त पंचायतों में निम्र बिंदु बताए :-

- बिजली ट्रान्सफार्मर आदी के नीचे शामियाने लगाकर कोई कार्यक्रम ना करे ।

- बिजली की लाईनों के नीचे व ट्रान्सफार्मर के आसपास चाय की थडी सहित अन्य व्यावसायिक गतिविधियां ना की जए

- बिजली खंभों व तारों से मवेशियों सहित लॉरी आदी ना बांधे

- खेतों से गुजरने वाली विद्युत लाईनों के नीचे चारे सहित अन्य सामग्री जमा ना करे

- यात्रा के दौरान वाहन की छत पर बैठ कर अथवा खडे होकर यात्रा ना करे

- आसपास के ऐसे पेड जिनसे विद्युत लाईने छू कर गुजर रही हो की सूचना निगम अधिकार‍ियों को दे

- विद्युत ट्रान्सफार्मर में किसी भी प्रकार की छेडछाड का प्रयास ना करे