12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर की इस पंचायत में तीन माह से नहीं बांटा राशन, दबाव पर चीनी दी, मैसेज मिले गेहूं के

फलासिया के मानपुर लैम्पस वितरण केन्द्र का मामला...पंचायत समिति सदस्य ने डीएसओ व तहसीलदार से की शिकायत

2 min read
Google source verification
ration

फलासिया. पंचायत समिति क्षेत्र के मानपुर में धरावण लैम्पस द्वारा संचालित राशन वितरण केन्द्र पर तीन माह से रसद सामग्री वितरण नहीं होने हुआ है। अगस्त के अंतिम सप्ताह में डीलर ने ग्रामीणों को प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन पर अंगूठा निशानी लेकर चीनी दी। हालांकि उपभोक्ताओं को मोबाइल पर गेहूं दिए जाने के मैसेज मिले।

धरावण-पानरवा से पंचायत समित सदस्य जीवा राम ने जिला रसद अधिकारी सहित झाड़ोल तहसीलदार हुकमसिंह शेखावत को लिखित शिकायत में बताया कि धरावण लैम्पस का राशन सेंटर मानपुर में चल रहा है, जहां जून-जुलाई व अगस्त के गेहूं का वितरण नहीं किया गया है। सात सौ से ज्यादा उपभोक्ताओं ने कई बार सेंटर के चक्कर भी लगाए। संतोषजनक जवाब देना तो दूर, लैम्पस व्यवस्थापक व सहायक ने धमकाकर भगा दिया। उपभोक्ताओं का दबाव देख पिछले हफ्ते चीनी देना शुरू किया गया। ग्रामीणों को पीओएस मशीन पर अंगूठा लगवाते हुए हाथ से लिखी हुई पर्ची दी जा रही है, जबकि उन्हीं उपभोक्ताओं के पंजीकृत मोबाइल पर गेहूं दिए जाने के मैसेज मिल रहे हैं। गांव के शिवलाल गरासिया ने तहसीलदार को राशन डीलर के हाथ से लिखी ऐसी पर्ची भी दिखाई है, जिसमें शक्कर का वितरण अंकित है, जबकि उसे मोबाइल पर गेहूं दिए जाने का मैसेज मिला। गरासिया का कहना था कि लगभग सभी उपभोक्ताओं के साथ ऐसा ही हुआ है। ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। तहसीलदार ने जांचकर जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है।

READ MORE: जलझूलनी एकादशी: उदयपुर में पालकी में विराज पिछोला घाट पहुंचे ठाकुरजी, किया नवनीर स्नान, देखें video


नब्बे से ज्यादा काथौड़ी परिवार भी प्रभावित
मानपुर केन्द्र पर नब्बे से ज्यादा अतिपिछडी काथौड़ी जनजाति के परिवार भी जुड़े हुए हैं। रसद सामग्री वितरण नहीं होने से सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति इन परिवारों की हो रही है।

जांच के निर्देश दे दिए हैं
ग्रामीणों की शिकायत मिली है। मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व निरीक्षक को जांच सौंपकर जल्द रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे दिए हैं।
हुकमसिंह शेखावत, तहसीलदार, झाड़ोल


हमें भी नहीं मिला गेहूं
रसद विभाग द्वारा रिकवरी के चलते तीन महीने से गेहूं का आवंटन नहीं हुआ है। इसलिए उपभोक्ताओं को गेहूंवितरण नहीं कर पाए। अगले सप्ताह तक गेहूं आवंटन होने की संभावना है, जिसके बाद ही वितरण किया जा सकेगा ।
जितेन्द्र डामोर, व्यवस्थापक, पानरवा-धरावण लैम्पस