
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने गुरुवार को राजस्थान के उदयपुर में विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इतना ही नहीं सपा सांसद रामजीलाल सुमन की जुबान काटकर लाने वाले को 5 लाख 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा कर दी।
जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने सांसद को निलंबित करने की मांग की। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी बड़े नेताओं को मेवाड़ में नहीं आने की नसीहत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई समाजवादी पार्टी का नेता मेवाड़ में आता है तो उसका मुंह काला कर जूते की माला पहनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राणा सांगा को गद्दार कहना, मेवाड़ का अपमान है, चित्तौड़ का अपमान है, राजस्थान का अपमान है और भारत की शौर्य भूमि का अपमान है।
यह वीडियो भी देखें
उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने 100 से ज्यादा युद्ध लड़े और शरीर पर 80 से भी ज्यादा घाव होने के बाद लगातार लड़ते रहे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से रामजीलाल सुमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की।
उन्होंने आगे कहा कि यह तो अभी सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। आगे-आगे देखिए क्या होता है। समय रहते एक्शन नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस एलान के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के बाहर उग्र प्रदर्शन किया, जमकर नारेबाजी की और सांसद सुमन का पुतला जलाया।
Updated on:
27 Mar 2025 07:00 pm
Published on:
27 Mar 2025 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
