
करवा चौथ पर बाजार ड्रेसेज और जूलरी से सज गए हैं। अगर आप इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी को कुछ डिफरेंट खरीदने के मूड में हैं तो हर स्टाइल और वरायटी में ड्रेसेज जूलरी के साथ एसेसरीज उपलब्ध हैं।
उदयपुर . मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम, तेेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पर खत्म...अपने पति की लम्बी आयु की दुआ इतनी खूबसूरती से इस गीत में की गई है कि करवाचौथ के दिन हर महिला का दिल यही गुनगुना रहा होता है। सुहाग की दीर्घायु, परिवार में खुशियों की कामना और आपस में प्यार बने रहने की दुआ से किया जाने वाला करवाचौथ का व्रत रविवार को किया जाएगा। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। पतियों को भी इस दिन कुछ बातों का पूरा ध्यान देना चाहिए..उन्हें इस दिन कुछ स्पेशल गिफ्ट पत्नी को देना चाहिए..
Published on:
05 Oct 2017 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
