scriptभाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के उदयपुर में विरोध पर कटारिया का बड़ा बयान, बोले… | Kataria's statement on the protest against state president Saini. | Patrika News

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के उदयपुर में विरोध पर कटारिया का बड़ा बयान, बोले…

locationउदयपुरPublished: Feb 26, 2019 12:04:15 pm

– भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के विरोध का मामला

उदयपुर. उदयपुर में रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के विरोध को लेकर भाजपा विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रदेश संगठन को सुपुर्द करेगी जिस पर वह ही निर्णय करेगा। यह बात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कही। सैनी की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने व उनके खिलाफ नारेबाजी को लेकर पत्रिका ने कटारिया से बातचीत की तो वह बोले कि इस पूरे मामले में मैं खुद एक पार्टी हूं। ऐसे में कुछ नहीं बोल सकता हूं। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि अखबारों में छपी खबरों की कटिंग्स और वीडियो क्लिप के आधार पर इस घटनाक्रम की विस्तार से रिपोर्ट बना कर प्रदेश संगठन को भेजेंगे और निर्णय पार्टी को ही करना है। जब कटारिया से पूछा कि क्या पार्टी ने रिपोर्ट मांगी है? तो बोले कि वहां से तो नहीं मांगी लेकिन हमारी तरफ से पूरी जानकारी भेजी जाएगी।
READ MORE : उदयपुर जिले के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव, अब इन विभागों की कमान भी महिलाओं के हाथ में …

माली समाज का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

माली समाज ने समाज के नेता व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के साथ रविवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की ओर से की गई अभद्रता के विरोध में सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। समाज के प्रतिनिधियों ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ नारे लगाए और सैनी के साथ अभद्रता करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की। समाज के अध्यक्ष कैलाश धोलासिया ने बताया कि प्रदर्शन के बाद में कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान समाज के रेवाशंकर माली, गणेशलाल
वढेरा, भारत तलाच, भूपेन्द्र चौहान, दिनेश भोई आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो