
फलासिया. पानरवा थाना क्षेत्र का केवड़ी पुल दो साल में आठ जनों की जान ले चुका है। फिर भी प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसके सुधार का कोई प्रयास नहीं किया है। दो दिन पहले ही यहां बाइक गिरने से तीन युवक गंभीर घायल हो गए थे। फलासिया पंचायत समिति क्षेत्र में पानरवा से माण्डवा के बीच बना केवड़ी पुल दो साल पहले बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने ध्यान नहीं दिया। नतीजतन इस वर्ष की बरसात में इसकी हालत बदतर हो गई। पानरवा सरपंच देवीलाल ने बताया कि पुल दो साल से जोखिम भरा हो गया है।
इस दरमियान इस पर दो दर्जन से ज्यादा हादसे हो चुके हैं, जिनमें आठ ग्रामीण जान गंवा चुके हैं। दो दिन पहले पूल से गुजर रही बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इससे आमड़ा निवासी दिनेश पुत्र पुना राम, हीरा लाल पुत्र देवीलाल व नानालाल पुत्र कैलाश कुमार घायल हो गए। एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे परिजन गुजरात के ईडर ले गए, जहां उपचार चल रहा है। कई बार प्रशासन और विभाग को हालात बताए, लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा। भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल महामंत्री मांगी लाल पटेल सहित ग्रामीणों ने मांग दोहराई है।
बजट नहीं मिला
पुल ज्यादा क्षतिग्रस्त है। इसलिए नया पुल बनवाने का प्रस्ताव भेजा हुआ है। बजट स्वीकृत होते ही निर्माण करवाया जाएगा।
यूनिस पीरजादा, एईएन, पीडब्ल्यूडी, झाड़ोल
प्रधान कप क्रिकेट आज से
भींडर. प्रधान कप क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार सुबह 10 बजे यहां भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर शुरू होगी। उद्घाटन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आर.पी. सिंह करेंगे। प्रतियोगिता में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की 68 पंचायतों व दो पालिकाओं की 92 टीमें भाग लेंगी। आयोजन से जुड़े कुबेरसिंह चावड़ा ने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान यशोधराकुंवर चावड़ा करेंगी। समापन 3 जनवरी को होगा।
Published on:
25 Dec 2017 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
