scriptविदेश तक पहुंचेगा हमारे आयुर्वेद का ज्ञान, आस्ट्रेलिया से उदयपुर आएगा दल | Knowledge of our Ayurveda will reach Australia | Patrika News

विदेश तक पहुंचेगा हमारे आयुर्वेद का ज्ञान, आस्ट्रेलिया से उदयपुर आएगा दल

locationउदयपुरPublished: Jul 14, 2019 12:51:46 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

आयुर्वेद विभाग राजस्थान ayurveda department के रोल मॉडल राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में आगामी 15 से 17 जुलाई तक आस्ट्रेलिया के नेच्युरोपैथी चिकित्सकों का दल औषधालय की गतिविधियों से रूबरू होगा।

udaipur

हमारे आयुर्वेद के ज्ञान आस्ट्रेलिया तक पहुंचेगा

उदयपुर. आयुर्वेद विभाग राजस्थान के रोल मॉडल राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में आगामी 15 से 17 जुलाई तक आस्ट्रेलिया के नेच्युरोपैथी चिकित्सकों का दल औषधालय की गतिविधियों से रूबरू होगा। वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से आस्ट्रेलिया का ये दल उदयपुर Udaipur आकर पंचकर्म चिकित्सा पद्धति, बेसिक आयुर्वेद, होम रेमेडीज एवं हर्बल मेडिसन का रोगानुसार उपयोग, विभिन्न रोगों में योग के माध्यम से रोगोपचार एवं फिजियोथेरेपी के साथ ही औषधालय का रिकार्ड कीपिंग, हॉस्पीटल मैनेजमेन्ट, आईईसी, प्रत्येक माह लगने वाले शिविरों का रिकॉर्ड एवं हरित क्रांति के तहत उदयपुर शहर में लगाए गए औषधि पौधे और उनके रखरखाव की जानकारी लेगा।
दल प्रमुख रेनी जोन्स एवं पूजा पालीवाल उदयपुर आकर कार्यक्रम की रूपरेखा बना रहे हैं। गौरतलब है कि उदयपुर शहर के सिंधी बाजार में स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय को प्रदेश सरकार की ओर से भी कई बार विशेष उपलब्धियों को लेकर पुरस्कृत किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो