
श्रम ने औद्योगिक तकनीकी शिक्षा से दूर कर दी बेटियां
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. राजस्थान में बेटियां अब भी औद्योगिक तकनीकी शिक्षा से दूर है। इसका मुख्य कारण शारीरिक श्रम बताया जाता है। आज के दौर में जहां चारों ओर कौशल विकास के लिए नित नए कोर्सेज आ रहे हैं और हर कोई इसमें रुचि लेकर अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य में अब भी आईटीआई में पढऩे वाली छात्राएं बेहद कम हैं। संख्या में यदि छात्रों से तुलना की जाए तो छात्राओं की संख्या आधे से भी आधी है। प्रदेश में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रति वर्ष छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाता हैं। वर्ष 2019 में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 17181 छात्रों तथा 4270 छात्राओं को प्रवेश दिया गया। प्राविधिक शिक्षा के तहत प्रदेश में ये आईटीआई संचालित हैं।
------
विशेषज्ञ बोले:
- सीइटीटी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ट्यूरिज्म एण्ड ट्रेनिंग के प्राचार्य व पूर्व आईटीआई अधीक्षक राजकुमार बागोरा का कहना है कि देश भर में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट में छात्राओं की संख्या केवल 20 प्रतिशत ही है, इसलिए ही उन्हें इन ऐसे कोर्सेज में प्राथमिकता से प्रवेश देने का प्रावधान है। खास तौर पर आईटीआई के कोर्स में श्रम अधिक रहता है, इसलिए इसमें छात्राएं कम प्रवेश लेती हैं।
- महिला आईटीआई अधीक्षक केजी पानेरी का कहना है कि को एड में परेशानी रहती है। विशेष तौर पर इलेक्ट्रिशियन, फीटर, प्लम्बर, कारपेंटर व अन्य शारीरिक श्रम वाले कोर्सेज में कम रुचि है, जबकि कोपा (कम्प्यूटर ऑपरेटर कम प्रोग्रामिंग असिस्टेंट)कोर्स में छात्राएं तय सीटों पर प्रवेश ले रही हैं।
-------
संभागवार आईटीआई में प्रवेश की स्थिति ( 2019)
उदयपुर जिले की स्थिति:
आईटीआई- छात्र- छात्राएं- कुल
खेरवाड़ा-112-28-140
कोटड़ा- 96-12-108
महिला आईटीआई उदयपुर- 0-242-242
आईटीआई मावली-112-27-139
आईटीआई सलूम्बर-127-1-128
आईटीआइ उदयपुर- 448-58-506
सीइटीटी-72-30-102
बडगांव-17-0-17
प्रोटेक्शन सेंटर-29-4-33
जेल आईटीआई-16-0-16
---------------
प्रदेश में सभी आईटीआई में कुल 21451 विद्यार्थी 2019 में थे, इनमें से 17181 छात्र व 4270 छात्राएं विभिन्न वर्गों में अध्ययनरत थी।
कुछ आईटीआई की बानगी-
नाम- छात्र-छात्राएं-कुल
जयपुर- 491-66-557
जोधपुर-431-66-497
कोटा-284-74-358
अजमेर- 652-84-736
अलवर-360-45-405
बांसवाड़ा-220-49-269
बारां-153-59-212
भरतपुर-200-43-243
Published on:
08 Feb 2021 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
